scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!

लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 1/8
पारस छाबड़ा पर पिछले दिनों उन्हें बिग बॉस 13 के दौरान स्टाइल करने वाली डिजाइनर्स ने आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनके तीन महीने के पैसे नहीं चुकाए हैं. मगर पारस ने डिजाइनर्स के आरोपों को बार्टर डील करार दिया था. अब खबर है कि पारस ने डिजाइनर्स के पैसे चुका दिए हैं.

लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 2/8

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, पारस ने ताशी और दूसरे डिजाइनर का बाकी अमाउंट दे दिया है.सूत्र के मुताबिक, काफी समय लिया. ढेर सारे मैसेज हुए, बातचीत हुई. लेकिन अब मामला सुलझ गया है. हालांकि ये सब अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ है.
लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 3/8
ये भी कहा जा रहा है कि पारस छाबड़ा ने कपड़ों और जूतों को जो नुकसानन पहुंचाया था, अभी उन्होंने इसकी भरपाई नहीं की है. हालांकि ये छोटा इश्यू है. उम्मीद है ये मैटर भी सुलझ जाएगा.
Advertisement
लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 4/8
बता दें, डिजाइनर्स का आरोप था कि उन्हें तीन महीने की पेमेंट नहीं मिली है. वहीं पारस ने इन आरोपों गलत बताते हुए कहा कि उनकी स्टाइलिस्ट के साथ फ्री में डील हुई थी.

लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 5/8
पारस ने ये भी कहा था कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने डिजाइनर्स को बार्टर डील होने के बावजूद दो महीने की पेमेंट की थी. पारस ने ये भी कहा कि वे आकांक्षा के  1 लाख वापस करेंगे.
लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 6/8
इस मैटर में आकांक्षा का भी रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने डिजाइनर्स का साथ दिया था. आकांक्षा ने कहा था- क्या मैं पागल हूं बार्टर डील होने पर भी मैं अपनी जेब से पैसा भरूंगी. क्या मेरे पास इतने पैसे आ गए हैं?

लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 7/8
पारस के प्रवक्ता की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया था. जिसमें लिखा था- स्टाइलिस्ट के सभी आरोप बेबुनियाद हैं, ये सब सस्ती पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. वे जो भी कर रही हैं वो बेहूदा है.


लंबे ड्रामे के बाद पारस ने डिजाइनर्स को दी 3 महीने की बकाया पेमेंट!
  • 8/8
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement