scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं

ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 1/8
पारस छाबड़ा और अंकाक्षा पुरी का रिश्ता खत्म हो गया है. अंकाक्षा को जहां पारस की माहिरा शर्मा संग बढ़ती नजदीकियां रास नहीं आई थीं. वहीं पारस को अकांक्षा पुरी के उनपर लगाए गए इल्जामों से दिक्कत हुई. पारस से ब्रेकअप के बाद अकांक्षा ने एक्टर के नाम का टैटू हटवा लिया है.
ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 2/8
अब अकांक्षा पुरी के टैटू हटवाने पर पारस छाबड़ा का रिएक्शन सामने आया है. एक इंटरव्यू में पारस ने कहा- बहुत अच्छा किया. मैं भी अकांक्षा का टैटू अपने हाथ से हटवाना चाहता था.
ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 3/8
पारस ने आगे कहा- मैंने सोचा था जिस दिन बिग बॉस हाउस से बाहर आऊंगा अगले ही दिन टैटू को हटाऊंगा, लेकिन ये सब करने के लिए मुझे वक्त ही नहीं मिल रहा है.
Advertisement
ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 4/8
ब्रेकअप के बारे में बोलते हुए पारस ने कहा- हमारा ब्रेकअप ऑफिशियली तो बहुत पहले हो गया था. जब मैंने उनके द्वारा खुद के बारे में कही बातें सुनीं. जिन्हें मैंने उन्हें क्लीयर भी किया था.

ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 5/8
''मैंने कहा था अगर कोई आपको प्यार करता है तो आपके लिए ऐसी बातें नहीं करेगा. क्योंकि वो मुझे प्यार नहीं करतीं. इसलिए उन्होंने ये सब कहा. उन्होंने मेरे नाम का इस्तेमाल कर पब्लिसिटी पाने की कोशिश की, जो उन्हें मिली.''

ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 6/8
पारस ने बताया कि उनके फैंस ने उन्हें कहा कि सिर्फ अकांक्षा पुरी की वजह से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने से पीछे रह गए. पारस ने कहा- हालांकि जो भी हुआ वो अच्छा हुआ. क्योंकि मैं खाली हाथ शो से नहीं निकला.

ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 7/8
बता दें, बिग बॉस से निकलने के बाद पारस छाबड़ा के पास काम की कमी नहीं है. वे रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा माहिरा शर्मा संग उनका एक म्यूजिक वीडियो भी जल्द रिलीज होगा.

ब्रेकअप के बाद पारस अकांक्षा के बीच टैटू वॉर, बोले मैं भी जल्द हटाने वाला हूं
  • 8/8
बात करें अकांक्षा पुरी के टैटू की तो, उन्होंने अपनी कलाई में पारस के नाम की जगह Being Me लिखवाया है. आकांक्षा ने इस टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं.

PHOTOS: INSTAGRAM


Advertisement
Advertisement