scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड

शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 1/8
बिग बॉस 13 के बेस्ट बडी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का रिश्ता क्या कहलाता है, ये सस्पेंस अभी तक बरकरार है. दोनों के डेटिंग की खबरों के बीच नया ट्विस्ट सामने आया है.
शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 2/8
दरअसल , पारस के एक इंस्टाग्राम फैनक्लब अकाउंट पर पारस-माहिरा की शादी के कार्ड वायरल हो रहा है. व्हाइट कलर के इस कार्ड में बीच में गोल्डन डिजाइन बना हुआ है.
शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 3/8
इस डिजाइन के बीच में पारस वेड्स माहिरा लिखा है. पाहिरा के फैंस के बीच ये वेडिंग कार्ड वायरल है. इस कार्ड को शेयर करते हुए लिखा गया है- मैं बेहद खुश हूं पाहिरा की शादी.
Advertisement
शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 4/8
हालांकि ये वेडिंग कार्ड फर्जी नजर आता है. क्योंकि दोनों एक्टर्स का करियर अभी शुरू ही हुआ है, वे अभी शादी जैसा बड़ा स्टेप नहीं उठा सकते. दूसरी तरफ, उन्होंने अपने रिलेशन को कंफर्म भी नहीं किया है.
शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 5/8
दोनों का कहना है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उनके बीच कोई अफेयर नहीं है. खैर ये कार्ड सच है या फैनमेड, इसपर अभी पारस-माहिरा का रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन इतना जरूर है कि पाहिरा के फैंस उन्हें साथ में देखना चाहते हैं.
शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 6/8

बिग बॉस 13 में उनकी दोस्ती को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वे साथ में मस्ती करते थे. लड़ते भी थे. शो के अंदर दोनों ने हमेशा एक-दूजे का साथ दिया है.

शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 7/8
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने शो से निकलने के बाद एक म्यूजिक वीडियो बारिश में साथ काम किया है. इस रोमांटिक सॉन्ग के बाद वे दोनों एक पंजाबी फिल्म में भी साथ नजर आ सकते हैं.
शादी करने वाले हैं पारस-माहिरा? सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड
  • 8/8
पारस-माहिरा लॉकडाउन की वजह से इन दिनों मिल नहीं पा रहे हैं. इस्टा पर पारस का एक वीडियो सामने आया था. जिसे देख फैंस ने कहा था कि वे माहिरा को मिस कर रहे हैं. देखना होगा पाहिरा का रिश्ता दोस्ती तक रहता है या इससे आगे भी बढ़ता है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement