बिग बॉस 13 की फेमस जोड़ियों में से एक माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की दोस्ती के चर्चे हर तरफ हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और अब कोरोना काल में भी वे साथ में समय बिता रहे हैं. हाल ही में पारस ने माहिरा संग उनकी मां सानिया शर्मा का जन्मदिन मनाया.
पारस ने ना सिर्फ बर्थडे सेलिब्रेशन का केक सानिया शर्मा को खिलाया, बल्कि उनके चेहरे पर केक लगा भी दिया. उनकी ये मस्ती फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
माहिरा शर्मा संग मिलकर हाल ही में पारस छाबड़ा ने अपने काम पर वापसी कर ली है. ये दोनों हैशटैग लव सोनिए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं. पारस ने शूट के फोटो और वीडियो भी शेयर किए थे.
वीडियो में पारस ने अपने सेट्स को दिखाया था. देखने से लग रहा था कि शूटिंग किसी के घर में की जा रही है. यहां क्रू के कुछ लोग नजर आए. साथ ही माहिरा शर्मा मास्क लगाकर बैठी दिखीं.
पारस ने बातचीत करते हुए और सीन समझते हुए भी वीडियो शेयर किया था. वे ऑरेंज टी-शर्ट और जींस में काफी हैंडसम लग रहे थे. हालांकि उन्होंने मास्क नहीं लगाया था.
शूटिंग का सेट काफी अच्छा था. उन्होंने बताया था कि जल्द ही ये म्यूजिक वीडियो आने वाला है. पारस और माहिरा एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे.
ये पहली बार नहीं है जब ये दोनों साथ में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने बारिश गाने के म्यूजिक वीडियो में काम किया था.
बारिश में दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. ये एक सैड लव सॉन्ग था, जिसे नेहा कक्कड़ बहन सोनू कक्कड़ और सिंगर निखिल डीसूजा ने गाया था.
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती बिग बॉस 13 के घर में हुई थी. दोनों के प्यार के परवान चढ़ने के भी खूब चर्चे हुए जबकि दोनों ने इसे दोस्ती का नाम दिया.
पारस छाबड़ा की माहिरा संग नजदीकियां उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी के लिए दर्द का सबब बना था. आकांशा ने बिग बॉस के दौरान ही पारस संग रिश्ते को खत्म कर लिया था.
Photos- Paras Chhabra