scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते

पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 1/8
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा इन दिनों अपने बालों को लेकर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में पारस ने अपने गंजेपन को लेकर खुलकर बात की है. साथ ही पॉपुलर रियलिटी शो में विग पहनने की बात भी मानी है.
पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 2/8
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने कहा- 'आप सच से भाग नहीं सकते हैं. मैंने अपने हेयर पैचेज और हकलाने पर बात की क्योंकि कुछ छुपाने को नहीं था. मैं कई सालों से मॉडलिंग में हूं और तेज रोशनी के कारण आपके बाल कम हो जाते हैं. मुझे लगता कि मैं जिस तरह के रोल्स करता हूं उसके लिए ये (कम बाल) सही नहीं है. मैं दुर्योधन का रोल प्ले कर रहा था, जिसके लिए मुझे भारी मुकुट पहनना था, यही वजह है कि धीरे-धीरे मेरे बाल झड़ने लगे.'

पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 3/8
'एक्टर होने के नाते आपको अच्छी बॉडी चाहिए और जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में आप स्टेरॉयड लेने लगते हो. यह भी वजह है कम बालों के पीछे.' पारस ने कहा कि उन्हें विग पहनने का कोई अफसोस नहीं है.

Advertisement
पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 4/8
पारस ने सलमान खान से मिले सपोर्ट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- 'सलमान सर ने मुझे सपोर्ट किया और उन्होंने यह भी कहा कि वे मुझे एक नंबर देंगे जहां मैं डॉक्टर से मिल सकता हूं.'

पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 5/8
'बिग बॉस के फाइनल डे पर उन्होंने ये भी कहा कि अब मेरा हेयर पैच बमुश्क‍िल ही नजर आता है. उन्होंने मुझे डॉक्टर से मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करने को कहा.'

पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 6/8
बाद में डॉक्टर्स से मिलने पर उन्होंने पारस को हेयर विबिंग की सलाह दी. जिसके लिए पारस अभी तैयार नहीं हैं.

पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 7/8
बिग बॉस शो के खत्म होने के बाद पारस ने मुझसे शादी करोगे शो किया था. इस शो के दौरान भी वे विग में ही नजर आए थे. उन्हें विग इस्तेमाल करने का कोई मलाल भी नहीं है.

पारस छाबड़ा को विग पहनने का अफसोस नहीं, बोले- सच से भाग नहीं सकते
  • 8/8
बिग बॉस शो के दौरान एक बार उनके विग की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. वैसे बता दें पारस छाबड़ा के अलावा इंडस्ट्री में और भी कई बड़े स्टार्स हैं जो विग का इस्तेमाल करते हैं.

Photos: Paras Chhabra Instagram

Advertisement
Advertisement