scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'

स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'
  • 1/7
बिग बॉस 13 के अंत के बाद शुरू हुआ स्वयंवर शो पारस छाबड़ा को रास नहीं आया. शहनाज गिल संग अपनी दुल्हन ढूंढने निकले पारस के मुताबिक उन्हें इस शो में कुछ अच्छा नहीं लगा. पारस ने शो से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'
  • 2/7
पिंकविला से बातचीत में पारस ने बताया कि उन्हें इस शो में रहकर जरा भी मजा नहीं आया. उन्होंने कहा, मुझे इस शो को करने में कोई मजा नहीं आ रहा है. पहली बात मुझे नहीं लगता कि शाहबाज को इस शो में होना चाहिए. शाहबाज, इस शो में अपनी बहन शहनाज के लिए लड़कों को ढूंढने आए हैं. लेकिन यहां वो अपना ही गेम खेल रहे हैं, अपने खुद के टॉपिक बना रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं. वो लोगों को कह रहे हैं कि मैं औरतों की इज्जत नहीं करता हूं. मैंने कब औरतों की इज्जत नहीं की?'
स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'
  • 3/7
पारस ने ये भी बताया कि उन्हें अभी तक किसी से शो पर प्यार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'मैं अभी तक किसी के प्यार में नहीं पड़ा और ना ही मुझे कोई पसंद आया है. एक लड़की है नवदीश, जो मुझे अच्छी लगती है. इसलिए लोग उसके पीछे पड़े हैं. मुझे शो में आई लड़कियों का एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा है. कुछ कहती हैं कि वो टपोरी हैं और मैं सोचता हूं कि तुम यहां कर क्या रही हो? मैं इस बात से खुश नहीं हूं.'

Advertisement
स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'
  • 4/7
पारस ने कहा कि उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं कि लोग उन्हें महिलाओं की इज्जत ना करने वाला बुलाते हैं. उनका कहना है कि शाहबाज भी औरतों से सख्ती से बात करता है. पारस ने कहा, 'अगर आप इज्जत ना करने की बात कर रहे हैं तो शाहबाज ने बिग बॉस के घर में लड़कियों से बदतमीजी की थी. भले वो रश्मि हो, महिरा हो, सभी से उन्होंने गलत व्यवहार किया और अब वो शहनाज यहां कैरेक्टर की बात कर रही हैं.' 
स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'
  • 5/7
बता दें कि मुझसे शादी करोगे एक स्वयंवर शो है, जिसमें शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने जीवनसाथी की तलाश करने आए हैं. इससे पहले पारस का नाम बिग बॉस 13 की प्रतियोगी माहिरा शर्मा संग जोड़ा गया था.
स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'
  • 6/7
माहिरा संग नजदीकियों की वजह से पारस का उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी संग रिश्ता खराब हुआ. दोनों के रिश्ते में इतनी कड़वाहट आ गई कि अब दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं.

स्वयंवर शो बंद होने के बाद पारस के बिगड़े बोल, 'मुझे शो पसंद नहीं आया'
  • 7/7
Photo Source: Paras Chhabra Official Instagram
Advertisement
Advertisement