बिग बॉस फेम एक्टर पारस छाबड़ा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा का टैटू कलाई से हटवा दिया है. वह पिछले काफी समय से ये टैटू हटवाने की बात कह रहे थे. बिग बॉस हाउस के भीतर पारस की माहिरा से बढ़ती नजदीकियों के चलते उनके गर्लफ्रेंड आकांक्षा से रिश्ते बिगड़ने लगे थे जिसका अंजाम आखिरकार ब्रेकअप रहा. टैटू हटवाने के बाद पारस ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि वह अब किसी के नाम का टैटू खुद पर बनवाएंगे.
पारस वो पहले एक्टर नहीं हैं जिनके लिए टैटू बनवाना सिरदर्द बन गया. चलिए आपको बताते हैं उन तमाम बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने अजीज लोगों के नाम के टैटू बनवाए.
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी गर्दन पर रणबीर कपूर के नाम का टैटू RK बनवाया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब दीपिका की रणवीर सिंह संग शादी हो चुकी है. शादी के बाद कई बार खबरें आईं कि दीपिका ने RK टैटू हटवा लिया है. वैसे कई बार ऐसा भी हुआ है जब दीपिका ने मेकअप से ये टैटू छिपाया. इसलिए उन्होंने टैटू हटवाया है या नहीं इसकी पुख्ता खबर नहीं है.
सैफ अली खानः
बॉलीवुड के 'नवाब' सैफ अली खान ने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ पर कराया था. उनका ये टैटू एक वक्त पर काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. उन्होंने अपने हाथ पर हिंदी में करीना लिखवा लिया था.
सुष्मिता सेनः
सुष्मिता सेन तो 4 टैटू करा रखे हैं जिनमें से 3 हैं, 'I am', 'Temptation' and 'Aut viam inveniam aut faciam' तीसरा टैटू लैटिन में है जिसका मतलब है, मैं अपना रास्ता खोज लूंगी या खुद अपना रास्ता बना लूंगी.
प्रियंका चोपड़ाः
प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के काफी करीब थीं और उन्होंने अपने हाथ पर 'Daddy's lil girl' लिखवा रखा है. उनका ये टैटू उनकी इंस्टा पोस्ट में से कई तस्वीरों में ये टैटू नजर आता है.
ऋतिक रोशन और सुजैनः
तलाक से पहले ऋतिक और सुजैन ने एक जैसा टैटू अपनी कलाई पर करवाया था और ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
कंगना रनौत
कंगना ने दो टैटू करा रखे हैं, पहला गर्दन पर जो 'sword with wings' है और दूसरा अपने एंकल पर जो 'warrior angel' है.
अक्षय कुमारः
अक्षय कुमार ने अपने बैक पर बेटे के नाम से टैटू करा रखा है. अक्षय के बेटे का नाम आरव है.
अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी टैटू के शौकीन हैं. उन्होंने अपने सीने पर भगवान शिव का टैटू बनवाया हुआ है जो कि उनकी कुछ फिल्मों में नजर भी आया है.
एमी जैक्सन
एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक वक्त एक्टर प्रतीक बब्बर के प्यार में दीवानी थीं. उन्होंने फिल्म एक दीवाना था में साथ काम किया था. खबरें थीं कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्होंने डेट करना शुरू किया था. एमी ने अपनी कलाई पर 'मेरा प्यार मेरा प्रतीक' लिखवाया था. लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चला. ब्रेकअप के बाद एमी ने ये टैटू हटवा लिया था.
प्रतीक बब्बर
एमी जैक्सन की तरह प्रतीक बब्बर ने भी एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का खुलेआम इजहार किया था. एमी के प्यार में पड़े प्रतीक ने अपनी कलाई पर 'मेरा प्यार मेरी एमी' का टैटू बनवाया था. एमी की तरह ब्रेकअप के बाद प्रतीक ने भी ये टैटू हटवा लिया था.
आकांक्षा पुरी
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा से ब्रेकअप के बाद उनके नाम का टैटू हटवा लिया है. आकांक्षा ने पारस के नाम की जगह being me लिखवाया है. पारस के हाथ पर भी आकांक्षा के नाम का टैटू है. एक्टर ने कहा कि वे भी जल्द आकांक्षा का टैटू हटवाने वाले हैं.