scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...

बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 1/10
पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी ब्रेकअप के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं. पारस रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में अक्सर संजना गलरानी की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा से तुलना करते हैं. पारस ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि बिग बॉस खत्म होने के बाद अकांक्षा ने उन्हें कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी.

बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 2/10
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने कहा - जब मैं बिग बॉस से बाहर आया तो आकांक्षा ने मुझे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी. लेकिन शो खत्म होने के अगले दिन से ही मैं मुझसे शादी करोगे में बिजी हो गया था.
बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 3/10
''और वैसे भी उन सभी बातों को क्लियर करने का कोई फायदा नहीं था. इसलिए हमारा ब्रेकअप करना ही बेहतर था. मैं आकांक्षा के नाम का टैटू हटवाना चाहता हूं लेकिन शो के चलते बिजी होने की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहा हूं.''

Advertisement
बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 4/10
पारस छाबड़ा ने ये भी बताया कि उनकी आकांक्षा संग पहले से खटपट चल रही थी. उन्होंने कहा- मेरा आकांक्षा के साथ रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा था. मुझे उस रिश्ते को समय पर खत्म कर देना चाहिए था.
बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 5/10
पारस ने बताया, जब मुझे बिग बॉस 13 ऑफर हुआ था, तब एक लड़ाई के दौरान आकांक्षा ने मुझे कहा कि अब तुम्हें शो मिल गया है इसलिए मैं उन्हें छोड़ दूंगा. क्योंकि मैं शो में जा रहा था इसलिए कुछ भी नेगेटिव नहीं करना चाहता था. इसलिए मैंने इस रिश्ते को जारी रखा.
बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 6/10
हालांकि शो में आने से पहले मैंने आकांक्षा को साफ कहा था कि अगर मुझे शो में कई लड़की पसंद आई तो वो मूव ऑन कर जाएंगे. पारस ने कहा कि अगर आकांक्षा ने उनसे सच में प्यार किया होता तो वो उनके रिश्ते की निजी बातें पब्लिक नहीं करतीं.
बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 7/10
दूसरे एक इंटरव्यू में पारस ने खुलासा किया था कि उन्होंने आकांक्षा को व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया हुआ है. लेकिन दोस्त माहिरा शर्मा से उनकी खूब बातें होती हैं.

बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 8/10
बता दें, बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा संग नजदीकियां बढ़ी थीं. जो कि आकांक्षा पुरी को बिल्कुल पंसद नहीं आई. इसके बाद से आकांक्षा ने पारस को खुलकर सपोर्ट करना बंद कर दिया था.
बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 9/10
माहिरा और पारस के रिश्ते पर अभी भी सवाल उठते हैं. दोनों के एक-दूसरे संग प्यार में होने की अटकलें हैं. लेकिन पारस-माहिरा ने इन खबरों को गलत बताया है.

Advertisement
बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...
  • 10/10
होली के दिन पारस-माहिरा का साथ में शूट हुआ फर्स्ट म्यूजिक वीडियो बारिश रिलीज हुआ है. रियल में जितनी जबरदस्त उनकी केमिस्ट्री लगती है, उतनी वीडियो में नहीं दिख रही.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement