बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के बीच कई बार तकरार देखने को मिली थी. लेकिन दोनों कभी एक-दूजे की बुराई नहीं करते थे. फिर दोनों ने स्वयंवर शो में हिस्सा लिया. यहां उनके बीच बिल्कुल नहीं पटी. पारस ने शो के दौरान कई बार शहनाज पर निशाना साधा.
अब एक इंटरव्यू में पारस छाबड़ा फिर से शहनाज गिल पर भड़के हैं. पारस ने शहनाज को घमंडी और इरिटेटिंग बताया है. साथ ही ये भी कहा कि मुझसे शादी करोगे खत्म होने के बाद उनकी शहनाज से कोई बात नहीं हुई है.
ईटी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने शहनाज गिल संग इक्वेशन पर बात की है. पारस ने बताया कि वे शहनाज को हैंडल नहीं कर सकते. एक्टर ने मुताबिक, पहले बिग बॉस में शहनाज संग उनकी अच्छी इक्वेशन थी लेकिन बाद में उन्हें वे इरिटेटिंग लगने लगीं.
बकौल पारस, मुझसे शादी करोगे खत्म होने के बाद से मैंने शहनाज से बात नहीं की है. मैं उससे बात भी नहीं करना चाहता हूं. क्योंकि आप उसे थोड़ी देर झेल सकते हो लेकिन इससे ज्यादा नहीं.
''शहनाज थोड़ी देर तक ही क्यूट लगती है. मैं बिग बॉस हाउस में पहले हफ्ते में ही ये बात समझ गया था. लोगों को लगा था वो क्यूट है लेकिन बाद में इरिटेटिंग हो गई थी. वो सिद्धार्थ के सिवा किसी से बात करने में इच्छुक नहीं थी.''
पारस ने ये भी कहा कि शहनाज सफलता पाने के बाद घमंडी हो गई. पिछले दिनों शहनाज के फैंस ने देवोलीन को ट्रोल किया था. पारस को लगता है कि शहनाज को अपने फैंस को ऐसा करने से रोकना चाहिए था.
पारस ने कहा- मुझसे शादी करोगे में मैंने देखा कि शहनाज के अंदर घमंड आ गया है. तो मैं समझ गया कि ये अपने आपको सबसे ऊपर समझ रही है. ऐसे में उससे बात करने का कोई मतलब नहीं रह गया था.
अब पारस की इन बातों पर शहनाज गिल की तरफ से क्या रिएक्शन आता है, ये देखना मजेदार होगा. वैसे पारस की चाहे शहनाज से ना पटती हो. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला संग पारस की बातचीत होती रहती है.
PHOTOS: INSTAGRAM