अपनी फिल्म दावत-ए-इश्क के प्रमोशन के लिए 'फूड टूर' पर निकले आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा मुंबई के मशहूर 'मद्रास कैफे' पहुंचे.
'मद्रास कैफे' में आदित्य और परिणीति ने इडली का जायका लिया.
फिल्म के प्रमोशन के लिए ये दोनों रोड ट्रिप पर निकले हैं. इस दौरान ये दोनों देश के अलग-अलग शहरों में जाकर वहां के पकवानों का लुत्फ लेंगे.
यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म में परिणीति ने गुलरेज और आदित्य ने तारिक का रोल अदा किया है.
इन दोनों के कैफे में पहुंचते ही वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए. दोनों ही एक्टर्स वहां मौजूद फैन्स का अभिवादन करना नहीं भूले.
आदित्य और परिणीति बाइक पर सवार होकर 'मद्रास कैफे' पहुंचे थे. इस दौरान परिणीति को हेलमेट पहनने में मदद करते आदित्य रॉय कपूर.
मुंबई की सड़कों पर आदित्य और परिणीति को बाइक की सवारी करते देखना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया था.