बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिणीति चोपड़ा न्यू ईयर से पहले ऑस्ट्रिया में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं.
जर्मनी में अपना वेकेशन एन्जॉय करने के बाद परिणीति चोपड़ा अब ऑस्ट्रिया में 2019 के आखिरी दिनों को जमकर एन्जॉय कर रही हैं और यहीं वो नए साल का जश्न मनाएंगी.
परिणीति चोपड़ा अपने वेकेशन से खूबसूरत तस्वीरें लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं.
ऑस्ट्रिया की ठंड में परिणीति चोपड़ा हॉट चॉकलेट का मजा लेते हुए भी नजर आ रही हैं. तस्वीरों में आप परिणीति को ब्लैक जैकेट, जेगिंग और वूलेन कैप पहने हुए देख सकते हैं.
परिणीति चोपड़ा ऑस्ट्रिया की खूबसूरत लोकेशन्स के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई सारे इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं. वह साइना नेहवाल की बायोपिक में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा परिणीति हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के रीमेक में भी दिखेंगी.