छह साल के अपने करियर में परिणीति चोपड़ा पहली बार नजर आ रही हैं एक फुल मसाला बॉलीवुड फिल्म में. शुरुआती सालों में वह इस तरह की फिल्में करने से काफी बचती रहीं, लेकिन गोलमाल अगेन के साथ अब परी भी मसाला फिल्म की हीरोइन बन गई हैं.
उनकी पिछली फिल्म मेरी प्यारी बिंदु कुछ खास नहीं कर पाई. डीएनए से एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जो भी उनसे मिला, उसने मेरी प्यारी बिंदु की तारीफ की, उन्हें समझ नहीं आया कि किस वजह से ये फिल्म पैसा नहीं कमा पाई. हालांकि इसके पीछे वो एक कारण बाहुबली-2 को भी मानती हैं, क्योंकि ये फिल्म भी उसी दौरान रिलीज हुई थी.
इंटरव्यू में गोलमाल अगेन करने के बारे में परिणीती ने बताया कि उन्होंने गोलमाल करने के बारे में सोचा नहीं था. काम से ब्रेक लेने के बाद उन्हें लगा कि वो गोलमाल जैसी फिल्म करने के लिए तैयार हैं, तब उन्होंने ये फिल्म साइन की.
परिणीती का कहना है कि करियर के शुरुआती चार साल उन्होंने जो फिल्में की,
उनके लिए उन्हें ऐसी किसी चीज की जरूरत नहीं थी, जो आमतौर पर हीरोइंस के
लिए जरूरी बताई जाती हैं. लेकिन फिर जब उन्होंने अलग तरह की फिल्में कीं,
तो वो नहीं चलीं. तब उन्होंने काम से ब्रेक लेकर खुद पर ध्यान दिया.
परिणीती का कहना है कि वो एक आम लड़की की तरह दिखती हैं, इसलिए अगर उनके इंट्रो सीन में उन्हें बिकिनी पहने दिखाया जाता, तो शायद उनका करियर वहां नहीं पहुंच पाता, जहां वो आज हैं.
परी का कहना है कि गोलमाल अगेन के बाद वो जिन फिल्मों में दिखने वाली हैं, वो उन्हें इसलिए ही मिली, क्योंकि उन्होंने खुद को इतना बदल लिया है. अब वो वैसी नहीं हैं, जैसी तीन साल पहले थीं.
परी का यहां तक कहना है कि शुरुआत में लोगों को लगता रहा कि वो सिर्फ कुछ खास तरह की फिल्में ही करती हैं, लेकिन अब लगता है कि गोलमाल के बाद सबकी सोच बदलेगी.