'शुद्ध देसी रोमांस' प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआइएफएफ)-2013 में गाला रेड कारपेट प्रीमियर के लिए आमंत्रित किया गया.
कार्यक्रम में परिणिति चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' का जमकर प्रमोशन किया.
फिल्म के प्रीमियर को लेकर परिणिति यहां मौजूद थीं.
बॉलीवुड की इस बबली गर्ल को यंग और नैचुरल टैलेंट माना जा रहा है. इस फिल्म में भी उनके काम को काफी सराहा गया है.
फिल्म का प्रमोशन करते वक्त परिणिति बेहद रोमांचित दिखाई दीं.
अब परिणिति चोपड़ा करण जोहर की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी.
सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़ों में टिस्का चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
टीआईएफएफ एक ऐसा फिल्म फेस्टीवल है जहां दुनिया की कई फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चुना जाता है.
इरफान खान भी टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में नजर आए.
टिस्का ने टीआईएफएफ में भारतीय सिनेमा के 100 साल पर हुए एक कार्यक्रम में शिरकत की.
गाला रेड कारपेट प्रीमियर रॉय थॉमसन हॉल में हुआ. इरफान और टिस्का चोपड़ा अपनी फिल्म 'किस्सा' की स्क्रीनिंग को लेकर यहां पर थे.