बॉलीवुड की बहुत सी हस्तियों ने वर्ष 2012 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी भी इसमें से एक हैं.
रितेश और जेनेलिया पहली बार वर्ष 2003 में अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग के दौरान मिले थे.
इस पार्टी की मेजबानी साजिद नाडियाडवाला और फरदीन खान ने की.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती जरीन खान.
पार्टी में हिस्सा लेने अभिनेता संजय दत्त भी पहुंचे.
पार्टी के अभिनेता तुषार कपूर ने भी हिस्सा लिया.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती मान्यता और एक मेहमान.
पार्टी में अमीषा पटेल अपने दोस्त के साथ नज़र आईं.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती अमीषा पटेल.
पार्टी में हिस्सा लेने क्वीनी सिंह अपने पति फरहाद के साथ पहुंची.
पार्टी में हिस्सा लेने जाते अभिनेता सुनील शेट्टी.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती सुषमा रेड्डी.
पार्टी में हिस्सा लेने जाते अरबाज खान.
डब्बू रतनानी अपनी पत्नी के साथ इस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे.
पार्टी में कई अन्य मेहमान भी पहुंचे.
समारोह के दौरान बात करते संजय दत्त और तुषार कपूर.
समारोह में हिस्सा लेने जाती अभिनेत्री अमीषा पटेल.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती एक मेहमान.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देते चंकी पांडे, सोहेल खान, अरशद वारसी, बॉबी देओल और संजय कपूर.
पार्टी के दौरान बात करते अभिनेता संजय कपूर और बॉबी देओल.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती मेहमान.
पार्टी में हिस्सा लेने फिल्म उद्योग की कई नामी हस्तियां भी पहुंची.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देते अभिनेता आफताब शिवदासानी.
पार्टी में हिस्सा लेने जाते जैकी भग्नानी.
पार्टी में हिस्सा लेने नील नितिन मुकेश भी पहुंचे.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देते अभिनेता तुषार कपूर.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती जरीन खान.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती संजय दत्त की पत्नी मान्यता.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती अभिनेत्री दीपिका पादुकोण.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज़ देती अभिनेत्री अमीषा पटेल.
पार्टी में हिस्सा लेने जाते कृष्ण कुमार.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती अभिनेत्री नेहा धूपिया.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देते अभिनेता मनोज वाजपेयी.
पार्टी में हिस्सा लेने निर्देशक करन जोहर भी पहुंचे.
पार्टी में हिस्सा लेने जाते संजय दत्त.
बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या आहूजा के साथ समारोह में नज़र आए.
चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ नज़र आए.
पार्टी में हिस्सा लेने विशाल भारद्वाज अपनी पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ पहुंचे.
संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ पार्टी में पहुंचे.
अपनी पत्नी के साथ पार्टी में हिस्सा लेने जाते फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर.
पार्टी में हिस्सा लेने जायेद खान पत्नी मलायका खान के साथ पहुंचे.
अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी मेहर जेसिया के साथ पार्टी में नज़र आए.
पार्टी में हिस्सा लेने सुषमा रेड्डी भी पहुंची.
इस पार्टी में हिस्सा लेने अभिनेता अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया के साथ पहुंचे.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती अभिनेत्री समीरा रेड्डी.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देती जिया खान.
पार्टी में हिस्सा लेने निर्देशक और कोरियोग्राफर फरहा खान अपने पति के साथ पहुंची.
डिनो मोरिया भी इस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे.
पार्टी में हिस्सा लेने साजिद खान भी पहुंचे.
रितेश-जेनेलिया के लिए आयोजित पार्टी के दौरान अभिनेत्री शजान पद्मसी बेहद खुबसूरत नज़र आईं.
पार्टी के दौरान कैमरे को पोज देते अरबाज खान.
रितेश के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके बोमन ईरानी ने कहा कि रितेश मेरे लिए एक बेटे, दोस्त और साथी जैसा है. मैं दोनों की सफल जीवन की कामना करता हूं.
रितेश-जेनेलिया के लिए आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने बिंदू दारा सिंह अपनी पत्नी दीना सिंह के साथ पहुंचे.