scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो एक्टर्स जो दिला गए भगत सिंह की याद...

वो एक्टर्स जो दिला गए भगत सिंह की याद...
  • 1/6
बॉलीवुड के लिए देशभक्ति एक ऐसा विषय रहा है जिसे बॉलीवुड ने शुरू से अपनाया और इसे दर्शकों ने भी खूब सराहा. आजादी से पहले से ही रुपहले पर्दे पर देशभक्ति पर आधारित फिल्मों का बोलबाला रहा. इन देशभक्ति वाली फिल्मों ने देश में कई क्रांतिकारी खड़े कर दिए थे. इसके बाद बॉलीवुड में देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में बनी और इन फिल्मों में जिसने बतौर हीरो काम किया वो बॉलीवुड का देशभक्त चेहरा बन गए. आइए जानते हैं बॉलीवुड के पांच ऐसे स्टार्स जो परदे पर देशभक्त की भूमिका में नजर आए हैं....
वो एक्टर्स जो दिला गए भगत सिंह की याद...
  • 2/6
फिल्म 'शहीद' में बॉबी देओल भगत सिंह के किरदार में नजर आए. फिल्म 'शहीद' भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर बेस्ड हिन्दी भाषा की फिल्म है. भगत सिंह के जीवन पर बनी यह देशभक्ति की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जाती है. इसकी कहानी भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखी थी. इस फिल्म में अमर शहीद राम प्रसाद 'बिस्मिल' के गीत थे. मनोज कुमार ने इस फिल्म में शहीद भगत सिंह का जीवंत अभिनय किया था. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था और राष्ट्रीय एकता पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी इस फिल्म को मिला था. जिस साल यह फिल्म रिलीज हुई थी उसी साल बटुकेश्वर दत्त का निधन भी हुआ.
वो एक्टर्स जो दिला गए भगत सिंह की याद...
  • 3/6
राजकुमार संतोषी की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' में अजय देवगन ने भगत सिंह की भूमिका निभाकर तारीफ और अवॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म में अजय के काम को काफी सराहना मिली थी.
Advertisement
वो एक्टर्स जो दिला गए भगत सिंह की याद...
  • 4/6
डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाई जिसमें नेताजी की भूमिका निभाई सचिन खेडेकर ने. फिल्म 'बोस-द फॉरगॉटन हीरो' को नरगिस दत्त नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया था. फिल्म में देश को आजाद कराने के लिए नेताजी के संघर्ष को दिखाया गया है.
वो एक्टर्स जो दिला गए भगत सिंह की याद...
  • 5/6
फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में आमिर खान मंगल पांडे के रोल में नजर आए. फिल्म 'मंगल पांडे' के जीवन पर आधारित है. मंगल 1857 की क्रांति के अग्रदूत थे. मंगल ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई पूरे हिन्दुस्तान के जवानों व किसानों के साथ मिलकर लड़ी थी. हालांकि इसे ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा दबा दिया गया था लेकिन मंगल पांडे द्वारा लगायी गयी विद्रोह की यह चिन्गारी बुझी नहीं. एक महीने बाद ही 10 मई सन् 1857 को मेरठ की छावनी में बगावत हो गई. यह बगावत देखते ही देखते पूरे उत्तरी भारत में फैल गई. फिल्म में आमिर खान ने मंगल पांडे का किरदार निभाया है.
वो एक्टर्स जो दिला गए भगत सिंह की याद...
  • 6/6
मशहूर गुजराती एक्टर दर्शन जरीवाला ने फिल्म ‘गांधी माय फादर’ में महात्मा गांधी का किरदार निभाया. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर बनी यह फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल द्वारा बनाई गई थी. फिल्म 'बोस-द फॉरगाॅटन हीरो' को नरगिस दत्त नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया था. फिल्म में देश को आजाद कराने के लिए नेताजी के संघर्ष को दिखाया गया है.
Advertisement
Advertisement