scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हनीमून पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर

हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 1/9
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से पॉपुलर होने वाले एक्टर अनुराग शर्मा ने कुछ समय पहले ही अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. उन्होंने गर्लफ्रेंड नंदिनी गुप्ता से शादी की है. शादी के बाद कपल हनीमून ट्रिप पर गए हुए हैं.
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 2/9
कपल ने अपनी हनीमून ट्रिप के लिए मलेशिया को चुना है. दोनों ने इस ट्रिप से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं.
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 3/9
अनुराग ने इंस्टाग्राम पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में कपल समुंद्र किनारे बैठे हैं और लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Advertisement
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 4/9
तस्वीर के साथ अनुराग ने कैप्शन में लिखा- ''आई लव यू बीवी''.
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 5/9
बता दें कि एक्टर अनुराग शर्मा और नंदि‍नी ने 31 जनवरी को शादी की है. इससे पहले अनुराग ने एक वीडियो शेयर कर अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने अपनी इस रिलेशनशिप के बारे में अपने इमोशन्स प्रशंसकों से साझा किए थे.
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 6/9
अनुराग और नंदिनी 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपनी लाइफ को हमेशा से ही मीडिया से दूर रखा है. अब जब दोनों एक हो गए हैं तो इस खास मौके का सिर्फ पूरा आनंद ही नहीं ले रहे बल्कि प्रशंसकों संग भी अपनी खुशी शेयर कर रहे हैं.
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 7/9
वर्क फ्रंट पर अनुराग को शो ये है मोहब्बतें से काफी पहचान मिली. इस शो में वे एक विलेन के किरदार में थे. उनके कैरेक्टर का नाम था परम. वो रमन भल्ला की बहन सिम्मी भल्ला के पति बने थे.
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 8/9
इसके अलावा अनुराग पवित्र रिश्ता, कुमकुम भाग्य जैसे शोज भी कर चुके हैं. वहीं नंदिनी की बात करें तो वो पिछली बार शो ढाई किलो प्रेम में नजर आई थीं.
हनीमून ट्रिप पर पवित्र रिश्ता फेम अनुराग, पत्नी संग लिपलॉक करते आए नजर
  • 9/9
Photo Credit- अनुराग शर्मा, नंदिनी गुप्ता इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement