scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक

लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
  • 1/7
एक्ट्रेस पायल राजपूत पिछले दिनों अपनी अतरंगी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में थीं. दरअसल पायल ने पिलो चैलेंज लिया था जिसमें तकिये को ड्रेस की तरह पहना जाता है. पायल इस पिलो चैलेंज की तस्वीरों के चलते खूब ट्रोल हुई थीं और अब उन्होंने इसी दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. इस बार उन्होंने घर में पड़े अखबारों से होममेड ड्रेस बनाई है.
लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
  • 2/7
इस ड्रेस को पहन कर पायल ने तस्वीरें खिंचवाई हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों के चलते पायल राजपूत फिर ट्रोल हो रही हैं.
लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
  • 3/7
तस्वीरों के कैप्शन में पायल ने लिखा, "मेरा नया आउटफिट कैसा है? हर आउटफिट मायने रखता है." एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं बचपन में अपनी चॉकलेट के रैपर से ऐसी चीजें बनाता था.
Advertisement
लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
  • 4/7
एक यूजर ने हंसने वाले कई इमोजी बनाते हुए लिखा- हे अखबार. वहीं दूसरे ने लिखा- मीम रेडी है. अन्य यूजर्स ने भी पायल के इस लुक का मजाक बनाया है.
लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
  • 5/7
आउटफिट की बात करें तो पायल ने अखबार के पन्नों को कई क्रीज देकर उसे बॉडी के अपर पार्ट में पहना है और दो बड़े पन्नों को जोड़कर स्कर्ट तैयार की है.
लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
  • 6/7
एक पतली बेल्ट के जरिए उन्होंने स्कर्ट को सहारा दिया हुआ है और अपर और लोअर आउटफिट को जोड़ रखा है. इस गेटअप पर पायल ने ओपन हेयर रखे हैं.
लॉकडाउन में एक्ट्रेस की न्यूजपेपर ड्रेस वायरल, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement