scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'

बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 1/48
पायल रोहतगी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्‍होंने बहुत कम वक्‍त में अपनी अलग पहचान बनाई.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 2/48
पायल रोहतगी का जन्म 9 नवंबर, 1980 को हैदराबाद में हुआ था.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 3/48
यह अलग बात है‍ कि पायल रोहतगी के पास फिलहाल फिल्‍मों में किसे बड़े रोल का ऑफर नहीं है.
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 4/48
पायल '36 चाइना टाउन', 'दिल कबड्डी' जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय के जलवे दिखला चुकी हैं.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 5/48
पायल रोहतगी का लालन-पालन मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 6/48
पायल रोहतगी ने मॉडलिंग कॅरियर की शुरुआत पॉन्‍ड्स, अमूल के विज्ञापन के जरिए किया.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 7/48
पायल रोहतगी ने एक मशहूर कंपनी की चॉकलेट का भी विज्ञापन किया.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 8/48
पायल ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, पर वे कामयाब नहीं हो सकीं.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 9/48
विज्ञापनों ने पायल को बड़ी पहचान दिलाई, जिसके बाद उन्‍हें फिल्‍मों के ऑफर भी मिलने लगे.
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 10/48
हैरी बवेजा ने उन्हें अपनी फिल्म 'ये क्या हो रहा है' (साल 2002) में साइन कर लिया. बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म बहुत ज्‍यादा कामयाब नहीं हो सकी.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 11/48
पायल रोहतगी ने 'प्लान', 'पुलिस फोर्स' और 'रक्त' जैसी फिल्मों में काम किया.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 12/48
पायल रोहतगी ने 2006 में 36 चाइना टाउन में अभिनय किया. इस फिल्‍म के गाने की कर्णप्रिय धुन ने फिल्‍म में जान डाल दी.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 13/48
पायल ने फिल्म 'कॉरपोरेट' में शानदार अभिनय किया, जिसकी काफी तारीफ हुई.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 14/48
पायल रोहतगी 2008 में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 2 में भी शिरकत कर चुकी हैं. ऐसा लगता है कि पायल रोहतगी को अंग-प्रदर्शन से भी कोई गुरेज नहीं है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 15/48
अभिनेत्री पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने अपने हॉट फोटोशूट से लिव इन रिलेशनशिप को और भी हॉट बनाने की शुरुआत कर दी है.
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 16/48
इस फोटोशूट के जरिए दोनों ने शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहकर एक-दूसरे को समझने की कोशिश शुरू कर दी है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 17/48
अभी लिव इन रिलेशनशिप को लेकर पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने अंधेरी वैस्ट के प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर प्रवीण तलण से हॉट फोटोशूट करवाया.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 18/48
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने लिव इन रिलेशनशिप के विषय पर फोटोशूट करवाया है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 19/48
उन्होंने मीडिया को बताया कि वे शादी करने से पहले एक दूसरे को अच्छी तरह समझना चाहते हैं.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 20/48
पायल और संग्राम ने फिल्म ‘वेलंनटाइन नाईट्स’ और रिएलिटी शो ‘सरवाइवर इंडिया’ में एक साथ काम किया है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 21/48
हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान फैशन वीक में नित्य बजाज बिरला के लिए ये दोनों शो स्टॉपर भी बने थे.
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 22/48
अब ये वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में साथ काम कर रहे हैं.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 23/48
फोटोग्राफर प्रवीण भी इनके साथ शूट करके बहुत खुश हैं.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 24/48
पहलवान से अभिनेता बने संग्राम सिंह के साथ इन दिनों प्यार की पींगें बढ़ा रहीं बिंदास अदाकारा पायल रोहतगी.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 25/48
पायल रोहतगी ने कहा, ‘हम दोनों अपनी जिंदगी साथ बिताने की योजना बना रहे हैं. लेकिन हमने अभी शादी की कोई तारीख तय नहीं की है.'
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 26/48
पायल रोहतगी ने स्पष्ट किया कि उनका अपने प्रेमी के साथ बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने का इरादा नहीं है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 27/48
पायल ने कहा, ‘जब सही वक्त आएगा, तो अपने आप हमारी शादी हो जाएगी.’
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 28/48
पायल ने बताया कि संग्राम से उनका रोमांस रियलिटी शो ‘सर्वाइवर इंडिया’ से शुरू हुआ था.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 29/48
पायल ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे के सामने संग्राम के साथ रूमानी दृश्यों में अभिनय करते हुए मुझे थोड़ा अजीब लगा और थोड़ी शर्म भी आई, क्योंकि सब जानते हैं कि मैं फिलहाल उनके साथ डेटिंग कर रही हूं.’
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 30/48
पायल रोहतगी अपने प्रेमी के साथ फिल्म ‘वेलेन्टाइन्स नाइट’ में भी नजर आई थीं.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 31/48
फिल्म वेलेंटाइन नाइट में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकर संग्राम सिंह और पायल रोहतगी खुले आम रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 32/48
फिल्म के प्रमोशन के लिए यह जोड़ी कहीं भी कोई भी पोज देने को तैयार हो जाती है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 33/48
उधर, संग्राम भी पायल के साथ हड़बड़ी में सात फेरे लेने के मूड में नहीं हैं.
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 34/48
पायल हमेशा से ही सुर्खियों में छाई रही राहुल महाजन से नजदीकी हो या बिग बॉस-2 में बिकनी पहनना.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 35/48
वैसे पायल रोहतगी को बिग बॉस के कारण पहचान मिली.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 36/48
पायल रोहतगी ने कहा कि वे अपने करियर से खुश हैं ‍क्योंकि जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया, अपने बूते पर किया है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 37/48
गौरतलब है कि पायल रोहतगी ने दिबाकर बनर्जी पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 38/48
पायल रोहतगी अच्छी तरह से जानती हैं कि कुछ अभिनेत्रियां विवादों को पैदा करने के लिए अपने प्रचारकों को पैसा देती हैं लेकिन वो समझ नहीं पाती कि उनके साथ ऐसा क्यों होता है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 39/48
पायल का कहना है कि वो विवादों को जन्म देने की कोशिश नहीं करती.
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 40/48
पायल रोहतगी हमेशा विवादों में घिरी रहती हैं लेकिन उनका कहना है कि वह समझ नहीं पातीं कि उन्हें ही क्यों हमेशा विवादों में घसीटा जाता है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 41/48
पायल का कहना है कि एक कलाकार की हमेशा यही इच्छा होती है कि उसे उसके काम और अभिनय के लिए सराहा जाए ना कि उसके सुंदर चेहरे और कसे हुए बदन के लिए.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 42/48
पायल का कहना है कि कब तक आप अपने फिट और सांचे में ढले बदन व खूबसूरत चेहरे के दम पर फिल्मों में रोल हासिल करते रहेंगे.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 43/48
भले ही उनकी अदाएं और खूबसूरती पर्दे पर आग लगाने की कुव्वत रखती हो, लेकिन पायल को अब अपनी इस इमेज से ऊबन होने लग गई है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 44/48
आइटम गर्ल पायल रोहतगी का कहना है कि वो अब हॉट दिखते-दिखते थक गई है.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 45/48
आजकल खुले आम चल रहा है संग्राम और पायल का रोमांस.
Advertisement
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 46/48
फिल्म के प्रमोशन के दौरान संग्राम ने पायल रोहतगी को सरेआम अपनी बांहो में उठा लिया था.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 47/48
पायल ने सुधीर मिश्रा पर धमकी भरे मेसेज और फोन कॉल्स करने का आरोप लगाया था.
बिंदास अभिनेत्री पायल रोहतगी की शोख अदाएं... | 'Hot-Hot'
  • 48/48
कुश्ती के अखाड़े से ग्लैमर की दुनिया में आए हरियाणा के संग्राम ने कहा, ‘मैं शादी से पहले खुद को इस लायक बनाना चाहता हूं कि पायल की हर ख्वाहिश पूरी कर सकूं.'
Advertisement
Advertisement