अपने विवादों से सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और उनके पिता मोती लाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते पायल को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पायल और विवादों का तो काफी पुराना नाता रहा है.
देश की राजनीति पर पैनी नजर रखने वाली पायल हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. लेकिन जिस अंदाज में पायल अपनी बात रखती हैं उसके चलते हर बार बवाल खड़ा हो जाता है. पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब पायल रोहतगी ने अपने बयानों से विवाद खड़ा किया है