scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बाल विवाह विवाद पर बैन हुआ था ये शो, सीजन 2 से होगा कमबैक

बाल विवाह विवाद पर बैन हुआ था ये शो, सीजन 2 से होगा कमबैक
  • 1/6
सोनी टीवी के शो पहरेदार पिया की को कुछ दिनों पहले चाइल्ड मैरिज की कंट्रोवर्सी के बाद बैन कर दिया गया था जिसके बाद शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया था. लेकिन इस शाे के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि कहानी में बदलाव लाकर इसका सेकेंड सीजन लाया जा रहा है जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.
बाल विवाह विवाद पर बैन हुआ था ये शो, सीजन 2 से होगा कमबैक
  • 2/6
सोनी चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका प्रोमो रिलीज किया गया. शो नवंबर में शुरू होने वाला है.

Aapki Diya laut rahi hai iss November, sirf Sony Entertainment Television par. @tejasswiprakash

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

बाल विवाह विवाद पर बैन हुआ था ये शो, सीजन 2 से होगा कमबैक
  • 3/6
शो की कहानी को लीप के साथ आगे बढ़ाते हुए दिखाया जाएगा कि रतन बड़ा हो गया है और विदेश से पढ़ाई पूरी कर वापस आ गया है. शो में रतन के किरदार में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर शांतनु महेश्वरी नजर आने वाले हैं. शो की शूटिंग बीकानेर में शुरू हो गई है.
Advertisement
बाल विवाह विवाद पर बैन हुआ था ये शो, सीजन 2 से होगा कमबैक
  • 4/6
बता दें कि 9 साल के लड़के की 18 साल की लड़की से शादी और फिर हनीमून की चर्चा का सीन दिखाए जाने की वजह से जुलाई में लॉन्च इस शो को आलोचना का सामना कर पड़ा था. शो में तेजस्वी प्रकाश, अफान खान और सुयश राय लीड रोल में थे.
बाल विवाह विवाद पर बैन हुआ था ये शो, सीजन 2 से होगा कमबैक
  • 5/6
पहरेदार पिया की को बंद कराने के लिए change.org पर एक कैंपेन शुरू की गई थी और स्मृति ईरानी को एड्रेस करते हुए शो को बंद कराने के लिए एक याचिका भी दायर की गई थी. इसी पर एक्शन लेते हुए स्मृति ईरानी ने BCCC को शो का कंटेंट रिव्यू करने के साथ ही तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा था.
बाल विवाह विवाद पर बैन हुआ था ये शो, सीजन 2 से होगा कमबैक
  • 6/6
अब देखना मजेदार होगा कि सेकेंड सीजन में लोग इसे पसंद करते हैं या नहीं लेकिन प्रोमो में तेजस्वनी का लुक काफी रॉयल लग रहा है.
Advertisement
Advertisement