scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 1/8
परमानेंट रूममेट्स फेम एक्टर सुमीत व्यास जल्द ही पापा बनने वाले हैं. सुमीत और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस एकता कौल ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी है. दोनों सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर फोटो और एक क्यूट मैसेज शेयर की है.
टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 2/8
सुमीत ने फोटो के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा- 'घर में समय बिताना बहुत सारे मायनों में फलदायक हो सकता है. मेरे केस में यह मेरी जिंदगी ही बदल रहा है. कूल जूनियर अपने रास्ते में है.'

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 3/8
एकता ने भी फोटो साझा करते हुए लिखा- 'गर्व से अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में ऐलान कर रहे हैं. जल्द ही आएगा जूनियर कौल व्यास. इसके निर्माता, निर्देशक और प्रोड्यूसर हैं हम दोनों'.

Advertisement
टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 4/8
सेलेब्स ने उनके इस अनाउंसमेंट पर खुशी जाहिर की है. रश्म‍ि देसाई, किश्वर मर्चेंट, चारू असोपा, मोना सिंह, सपना पब्बी, रस‍िका दुग्गल आदि सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाईयां दी है.  

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 5/8
बता दें कि सुमीत और एकता ने 15 सितंबर 2018 में शादी की थी. उनकी शादी एकता के होमटाउन जम्मू में धूमधाम से हुई. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 6/8
वर्क फ्रंट पर सुमीत व्यास को पिछली बार फिल्म मेड इन चाइना में देखा गया था. इससे पहले 2018 में वे करीना कपूर के साथ वीरे दी वेड‍िंग में भी नजर आ चुके हैं. सुमीत व्यास का शो परमानेंट रूममेट्स, टीवीएफ शो ट्र‍िपलिंग लोगों को काफी पसंद आया था.
टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 7/8
वहीं एकता कौल भी टीवी की जानी-मानी स्टार हैं. उन्होंने रब से सोणा इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है आश‍िकी, एक र‍िश्ता ऐसा भी, मेरे अंगने में जैसे टीवी सीरियल्स में मुख्य भूमिका निभाई है.

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी
  • 8/8
Photos- Ekta Kaul Official Instagram
Advertisement
Advertisement