'फैंटम' के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में डायरेक्टर कबीर खान, एक्ट्रेस कटरीना कैफ, एक्टर सैफ अली खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला मौजूद थे.
मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में लॉन्चिंग सेरेमनी की गई. फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म 'फैंटम' आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.
इवेंट में जब सैफ से रणबीर और कटरीना के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रणबीर लकी हैं जो उन्हें कटरीना जैसी मंगेतर मिली.
फिल्म में सैफ अली खान और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं.
फैंटम के ट्रेलर लॉन्च में कटरीना ने प्रेस से बातचीत में कहा कि मैं रणबीर के साथ इंगेज नहीं हूं और न ही कोई शादी का प्लान है. जबकि रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में शादी की बात की थी.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कबीर खान और कटरीना पोज देते नजर आए.
ये दूसरी बार है जब सैफ और कटरीना पर्दे पर एकसाथ नजर आ रहे हैं.
'फैंटम' हुसैन जैदी के उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है.
इस फिल्म की शूटिंग लेबनॉन, सीरिया, यूके, कनाडा और इंडिया में हुई है.