आने वाली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के पहले गाने के लॉन्च पर इलिना डिक्रूज और शाहिद कपूर साथ नजर आए. दोनों इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे.
'तू मेरे अगल बगल है' गाने को प्रीतम ने कम्पोज किया है जबकि मीका ने गाया है.
फिल्म के नाम के तर्ज पर शाहिद कपूर इस इवेंट में पोस्टर फाड़कर पहुंचे.
'फटा पोस्टर निकला हीरो' फिल्म राज कुमार संतोषी बना रहे हैं. फिल्म एक मसाला एंटरटेनमेंट होगी.
इलिना इससे पहले फिल्म 'बर्फी' में नजर आ चुकी हैं और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी.
गाने के लॉन्च के मौके पर शाहिद कपूर ने कुछ डांस स्टेप्स भी दिखाए.
शाहिद कपूर ने इलिना डिक्रूज के साथ कुछ पोज भी दिए.