वहीं, दरवाजे और पर्दे लगे हुए थे और रूम में सन्नाटा था. सीमा ने कमरे की लाइट बंद कर दी. ताकि किसी को यह पता न चले कि अंदर वे कोई वीडियो या हिंदी फिल्म देख रहे हैं. फिल्म खत्म हुई तो सीमा के पिता ने उनकी ओर देखा और गहरी सांस लेते हुए कहा, "यह रोल तो हमारी सीमा ही कर सकती है." तब कहीं जाकर सीमा ने राहत की सांस ली.