असल जिंदगी में भले ही सलमान खान अभी तक कुवांरे हैं लेकिन फिल्मी पर्दे पर वो कई बार पिता के रोल में दिखे हैं. हाल में सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में नन्हें कलाकार Matin Rey Tangu के साथ नजर आने वाले हैं. बच्चे सलमान के दिल के काफी करीब हैं और से उनकी फिल्मों में भी देखा जा सकता है.
आइए देखें, उनकी फिल्मों में उनके साथ रहे लिटिल स्टार्स की तस्वीरें...
1. सना सईद
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की छोटी अंजली तो आपको याद ही होगी. सलमान खान इस फिल्म में गेस्ट रोल में थे और सना सईद के साथ उनकी प्यारी सी दोस्ती भी सबको खूब पसंद आई थी.
2. आदित्य नारायण
फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में आदित्य,सलमान के बेटे बने थे.बाप-बेटे के रोल में इनकी जोड़ी बड़ी कूल नजर आई थी.
3. मास्टर शाहरुख और बेबी करिश्मा
मास्टर शाहरुख और बेबी करिश्मा फिल्म 'बीवी नं. 1' सलमान के साथ दिखे थे.
4. हर्षाली मल्होत्रा
फिल्म में 'बजरंगी भाईजान' की प्यार सी मुन्नी को कोई कैसे भूल सकता है.
5. मतीन रे तंगूफिल्म 'ट्यूबलाइट' में
सलमान
एक बार फिर नये चाइल्ड आर्टिस्ट 'मतीन रे तंगू' को इंट्रोड्यूस कर रहे
हैं. सलमान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मतीन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर
की हैं.