टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ से
पॉपुलर हुईं शिल्पा शिंदे एक बार फिर से खबरों में हैं. हाल में पुरानी अंगूरी भाभी यानी कि एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने शो की निर्माता बेनिफर कोहली के पति संजय कोहली पर यौन
उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. तकरीबन 10 महीने पहले शो की प्रोड्यूसर और शिल्पा के बीच विवाद काफी बढ़ गया था.
आइए जानें, अंगूरी भाभी फेम शिल्पा शिंदे की रियल लाइफ के बारे में...
मुंबई में पली-बढ़ी शिल्पा ने अपने पिता की इच्छा के विपरीत जाकर इस इंडस्ट्री में कदम रखा था और उन्होंने दक्षिण की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
शो में सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और फैशनेबल हैं. खबरों के मुताबिक शिल्पा की अभी शादी नहीं हुई है.
साल 2009 में शिल्पा एक्टर रोमित से शादी करने वाली थीं लेकिन कुछ कारणों से ये शादी अचानक टूट गई.
शिल्पा टीवी इंडस्ट्री के लिए नया चेहरा नहीं है. शिल्पा कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकींहैं जिसमें से सीरियल 'कभी आए न जुदाई', 'लाल मिर्ची हरी मिर्ची', 'मायका', 'चिड़ियाघर', 'देवों के देव महादेव' काफी चर्चित हैं.
शिल्पा करीब 15 साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और वह लगभग हर बड़े चैनल का हिस्सा रही हैं.
शिल्पा शिंदे को धार्मिक टीवी शोज करना बिल्कुल पसंद नहीं है. कॉमेडी करने के अलावा शिल्पा 'भाभी' टीवी शो में नेगेटिव रोल भी प्ले कर चुकी हैं.
शिल्पा
ने ऋषि कपूर के साथ एक फनी आइटम नंबर शूट किया था. इस गाने को बेबी डॉल
फेम कनिका कपूर ने गाया था और गणेश आचार्या ने इसे कोरियोग्राफ किया था.
शिल्पा काफी बोल्ड और बिंदास अंदाज वाली अदाकारा हैं. उन्होंने अपने हाथ पर PAPA लिखा हुआ टैटू भी बनवा रखा है.