ब्रिटेन के एक फोटोग्राफर कार्ल वॉर्नर ने पुरुष के नग्न शरीर से कुछ ऐसी तस्वीरें खींची हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो ये कोई लैंडस्केप हों. हैरान करने वाली बात यह है कि हर एक तस्वीर एक ही शख्स की है, जिसे अलग-अलग एंगल से खींचा गया है:
बालू के टीले की तरह दिख रही यह तस्वीर दरअसल एक शख्स के पैरों की है. फोटोशॉप का कुशलतापूर्वक इस्तेमाल कर इसे कुछ इस अनोखे अंदाज में पेश किया गया है.
कार्ल वॉनर्र ने अलग-अलग एंगल से तस्वीरों को खींचकर इन्हें इस तरह मिला दिया है कि आप इन्हें देखकर हैरान हो जाएंगे.
किसी निर्जन जमीन की तरह दिख रही यह तस्वीर पीठ और कंधों की है.
कार्ल वॉर्नर ने एक ही आदमी के सिर की तस्वीर अलग-अलग एंगल से खींचकर उन्हें कुछ इस तरह जोड़ दिया है कि वह एक घाटी की तरह दिख रही है.
पैर और पेट की इस अनोखी तस्वीर के बारे में आपका क्या कहना है.
कुहनी की यह तस्वीर पहाड़ की तरह लग रही है.
यह एरॉटिक तस्वीर पुरुष की कुहनी और पीठ को मिलाकर बनाई गई है.
बॉडीस्केप नाम के इस एलबम के बारे में आलोचकों का भी कहना है मानव शरीर का इतना विचित्र प्रयोग अभी तक नहीं देखने को मिला.