अमेरिका में शादी से पहले लड़कियों की बैचलर पार्टी के रंग ऐसे होते हैं मानो उन्हें अय्याशी करने की मंजूरी मिल गई हो.
आइए, हम आपको दिखाते हैं अमेरिकी लड़कियों की बैचलर पार्टी की कुछ तस्वीरें. इन तस्वीरों को फोटोग्राफर डीना लिटोस्की ने अपने कैमरे में कैद किया है.
बैचलरेट पार्टी में मर्दो की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी होती है, लेकिन पुरुष स्ट्रिपर को पार्टी की शान माना जाता है.
पार्टी में जिस लड़की की शादी होती है, उसे अच्छे से तैयार किया जाता है और फिर लड़कियों की टोली खूब मस्ती करती है.
इस पार्टी में लड़कियां मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं चूकती. पीने-पिलाने का दौर काफी देर तक चलता है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के हाथ में जो स्ट्रॉ है उसका आकार पुरुष के प्राइवेट पार्ट की तरह है.
इस तस्वीर में लड़कियां मेल स्ट्रिपर के साथ एंज्वॉय कर रही हैं.
न्यूयॉर्क की एक बैचलर पार्टी में बुल राइड का लुत्फ उठाती लड़की.
कई बार इस पार्टी में लड़कियां अपनी दादी और बहनों को भी लेकर आती हैं.
कैमरे को पोज देती लड़कियां और उनके साथ खड़ी छोटी सी बच्ची.
रातभर लंबी पार्टी के बाद थकीं लड़कियां घर जाते हुए गाड़ी में ही सो जाती हैं.
फोटाग्राफर ने इन तस्वीरों में पार्टी की छोटी-छोटी गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद किया.
तस्वीर में ब्रेफिक्र होकर धुएं का छल्ला उड़ाती लड़की.
फोटोग्राफर डीना ने पार्टी की छोटी-छोटी चीजों को अपने कैमरे में कैद किया.
इस पार्टी में मौज-मस्ती का कोई अंत नहीं होता है.
लड़कियां इस पार्टी को जमकर इंज्वाय करती हैं, क्योंकि यह उनकी आखिरी बैचलर पार्टी होती है.