डैज़र्ट सफारी
अपने के साथ मिलकर बनाए उनकी पसंदीदा चॉकलेट डैज़र्ट्स एवं केक्स. चॉकलेट सॉस से करें कलाकारी और स्पेशल बनाए उनका चॉकलेट डे.
चाहे खाओ चाहे सजाओ
अगर आपके वैलेंटाईन को फूल पसंद है तो इस चॉकलेट डे पर उन्हें चॉकलेट के फूलों का गुलदस्ता गिफ्ट करें जिंहे वह चाहे खाएँ चाहे सजाए.
चॉकलेट पेंटिंग
चॉकलेट पेंट से अपने वैलेंटाईन के शरीर पर दिखाएं अपने पेंटिंग की कलाकारी.
दिल जो वो तोड़ना चाहें
अपने वैलेंटाईन को गिफ्ट करें ऐसे दिल जो वो तोड़ना चाहें. दिल के आकार की चाकलेटस दिल के आकार के लाल या गुलाबी चॉकलेट बॉक्स में पैक करके अपने वैलेंटाईन को गिफ्ट करें.
चोकोलेटी डिलाईट
एक स्टाईलिश बास्केट में कैंडल्स एवं फूलों के साथ उनकी पसंदीदा ढेर सारी चॉकलेट्स लाल रीबन से पैक करके उन्हें गिफ्ट करें या फिर खुद की बनाई हुई चॉकलेटों को पैक कर हर चॉकलेट के साथ अपने प्यार भरे संदेशो का एक नोट लिखें और उन्हें गिफ्ट करें.
चोको वॉश
इस चॉकलेट डे पर अपने वैलेंटाईन को दें चॉकलेट स्क्रब एवं चॉकलेट बॉडी वाश का "चोकोलेटी मसाज" जो उनके यौवन को और भी निखार देगा.
चोकोलाइट डिनर
अपने वैलेंटाईन को लेकर जाए एक रोमानी चॉकलेट डिनर पर जहां हो चॉकलेट में डूबी स्ट्राबेरीज़, आइसक्रीमस, शैम्पेन, कैंडल लाइट और आप दोनो.
चोको सिनेमा
अगर आपके वैलेंटाईन हैं फिल्मों के शौकीन तो चॉकलेट डे पर उनके साथ देखें क्लास्सिक चॉकलेट फिल्में जैसे- लाईक वाटर फॉर चोकोलेट, चोकोलाते और इन फिल्मों की डीवीडी उन्हें गिफट करें.