गुरमीत और देबिना की शादी में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र मौजूद थे.
गुरमीत और देबिना के माता-पिता व अन्य दोस्तों ने दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
गुरमीत और देबिना ने घर में ही शादी रचाई. जयमाला के वक्त भी दोनों की शरारतें जारी रहीं.
जयमाला के बाद गुरमीत और देबिना एक दूजे के हो गए.
15 फरवरी को गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी विवाह परिणय में बंधे. सालों के इंतजार के बाद आए इन लम्हों को उन्होंने कैमरे में कैद करवा लिया.
इस मौके पर गुरमीत ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. सात साल से एक दूसरे को जानते हैं. शादी होने की इतनी खुशी है कि उसको बयां नहीं कर सकता.
विवाह सूत्र में बंधने के बाद गुरमीत ने सिंदूर से देबिना की मांग भरी.
देबिना के माता-पिता ने दोनों को शादी की बधाइयां दीं.
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार का आशीर्वाद लेते हुए.
टीवी कलाकार देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी शादी के बंधन में बंधे.
गुरमीत और देबिना ने इस यादगार मौके पर अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की.
गुरमीत अभिनेता विजय भाटिया (बायं से दूसरा) समेत अपने दोस्तों के साथ.