भाजपा के युवा सांसद वरुण गांधी पेशे से ग्राफिक डिजाइनर यामिनी रॉय चौधरी के साथ आज यहां गंगा नदी के तट पर स्थित कांची कामकोटिश्वर मंदिर में परिणय सूत्र में बंध गये.
माना जा रहा था कि सोनिया, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वढ़ेरा इस शादी में शामिल हो सकते हैं.
इस समारोह में मेनका की जेठानी तथा सत्तारूढ़ संप्रग तथा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ.
नेहरू-गांधी परिवार में करीब डेढ़ दशक बाद हुए इस विवाह समारोह में वरुण की मां मेनका, यामिनी की मां और फिल्म आलोचक अरुणा वासुदेव, करीबी रिश्तेदार तथा वाराणसी के महापौर कौशलेंद्र सिंह मौजूद थे.
मेनका उत्तर प्रदेश के आंवला से, जबकि वरुण पीलीभीत से भाजपा सांसद हैं. वरुण गांधी परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं.
यामिनी ने वहीं साड़ी पहनी थी जो दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी बहू और वरुण की मां मेनका गांधी को 40 वर्ष पूर्व तोहफे में दी थी.
पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन और दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज की छात्रा रहीं यामिनी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी.
रेशमी कुर्ता, धोती और नारंगी अंगवस्त्रम पहने 30 वर्षीय वरुण की यामिनी के साथ विवाह की रस्म कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती ने पूरी करायी.
गांधी-नेहरू परिवार में आज बज रही है
शहनाई. संजय गांधी के बेटे और बीजेपी के सांसद वरुण गांधी की शादी
यामिनी के साथ वाराणसी के कांची कामकोटी पीठ मठ में हो गई.
वरुण गांधी और यामिनी को शादी की बधाई देते लोग.
शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती इस शादी को संपन्न कराने के लिए खुद मठ में मौजूद थे.
वरुण की शादी के लिए कांची कामकोटि पीठ मठ को दुलहन जैसा सजाया गया है.
वरुण और यामिनी ने मंदिर में बड़े-से चबूतरे पर बनाई गई अग्निवेदी के 7 फेरे लिए.
शादी के बाद मां मेनका गांधी के साथ वरुण गांधी और यामिनी.
शादी के बाद मठ से जाते वरुण और यामिनी.
वरुण गांधी और यामिनी की शादी के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाते लोग.
वरुण गांधी ने शादी के पवित्र सात फेरे बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में ली.
वरुण गांधी और यामिनी की शादी के दौरान मेनका गांधी.
शादी में यामिनी ने गांधी परिवार की वो गुलाबी साड़ी पहनी, जो उनकी होने वाली सास मेनका को इंदिरा गांधी ने दी थी.
शादी के बाद शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती से आर्शिवाद लेते वरुण गांधी.
वरुण गांधी की पत्नी यामिनी एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं.