उम्मीद की जा रही है इस अभियान में कुतुब मीनार, इंडिया गेट, गेट वे ऑफ इंडिया, सरकारी और निजी कार्यालय से लेकर होटल, मॉल्स, यूनवर्सिटीज आदि हिस्सा लेंगे.
इस मौके पर कार्यक्रम की निदेशक सेजल वोराह ने कहा कि उन्हें पिछले साल लाखों लोगों ने इस अभियान में सहयोग दिया था.
अर्थ आवर अभियान के तहत लोग एक घंटे के लिए अपने घरों की बत्तियां बंद करके जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रयासों में मदद कर सकते हैं.
इस मौके पर विद्या ने कहा कि वह अर्थ आवर अभियान का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं.
विद्या बालान को भारत में होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम का ब्रांड अंबेसडर घोषित किया गया है.
इस मौके पर विद्या बालान ने लोगों से अपील की कि वह वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड के अर्थ आवर अभियान की सफलता में मदद करें और 26 मार्च को एक घंटे के लिए लाइट ऑफ करें.
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालान ने जनता से जलवायु परिवर्तन अभियान में बड़े पैमाने पर शामिल होने की अपील की है. उनका कहना है कि इस अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी होने से ही जनता के बीच जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता फैलेगी.