अभिषेक बताते हैं, "हमारी सालगिरह पर मैं व्यस्त रहूंगा, इसलिए हमने कोई बड़ी योजना नहीं बनाई है. देखते हैं, घर पर ही कुछ कर लेंगे."
अभिषेक ने अबतक फिल्म गुरु, कुछ न कहा, रावण और ढाई अक्षर प्रेम के में ऐश के साथ काम किया है.
अभिषेक और ऐश 'लेडीज एंड जेंटलमैन' फिल्म में शादी के बाद दूसरी बार साथ-साथ नजर आएंगे.
एक पार्टी के मौके पर पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन.
अभिषेक बच्चन भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम अपनी बांह पर गुदवा रहे हैं.
फिल्मोद्योग के दोस्तों ने भी बॉलीवुड की इस हसीन जोड़ी को सालगिरह पर ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी हैं.
'दम मारो दम' से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले दक्षिण के अभिनेता राणा दग्गुबति और अभिनेता विवेक वासवानी ने भी अभिषेक, ऐश्वर्या को बधाई दी है.
फिल्म गुरु के सेट पर ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी की यह चौथी सालगिरह है.
एक कार्यक्रम में पति अभिषेक बच्चन संग जाती ऐश्वर्या राय.
फिल्म ‘दम मारो दम’ के प्रोमोशन के कारण अपने शादी की सालगिरह पर किसी भव्य पार्टी का आयोजन नहीं कर पाया बच्चन परिवार.
अभिषेक का कहना है कि वो कामना करते हैं ऐश हमेशा ऐसे ही कामयाबी की सीढियां चढ़ती रहे, मैं उन से बेहद प्यार करता हूं और उनका बेहद सम्मान भी करता हूं.
अभिषेक का कहना है कि क्या हुआ अगर वो ऐश के साथ कान समारोह में नहीं जा रहे है, उनका मन तो हमेशा ऐश के पास है.
ऐश की शादी हुई है तब से अभिषेक हमेशा उनके साथ कान समारोह में साथ जाते थे.
शादी के बाद ये पहला मौका होगा जब ऐश बिन अभिषेक के कान समारोह में शामिल होंगी.
पति अभिषेक बच्चन के पास समय नहीं है, वो इन दिनों अपनी फिल्मों में काफी बिजी है जिसके चलते वो कान फेस्टिवल मे शामिल नहीं हो सकते हैं.
ऐश इस बार कान फिल्म समारोह के रेड-कार्पेट पर ऐश्वर्या अकेले ही कैट वॉक करती नजर आयेंगी.
अभिषेक ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी शादी की किसी भी सालगिरह पर ऐश्वर्या को कोई तोहफा नहीं दिया.
अभिषेक मानते हैं कि ऐश्वर्य राय के पास पहले से ही सारी चीजें हैं और वे कुछ भी गिफ्ट करेंगे तो वह ऐश्वर्य की तुलना में छोटा ही होगा.
जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन के अनुसार वे अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर किसी तरह का तोहफा नहीं देते.
अपनी शादी के सालगिरह के मौके पर अभी तक दोनों ने दोस्तों के साथ जश्न मनाया था.
शादी के बाद अभिषेक और ऐश ने रावण में एक साथ काम किया.
'दम मारो दम' के कारण इस बार दोनों को सालगिरह के दौरान एक-दूसरे के लिए कम समय मिला.
दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह पर साथ-साथ थे. अभिषेक जहां मियामी में करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना' की शूटिंग में व्यस्त थे, वहीं ऐश्वर्या ने मियामी जाकर उनके साथ सालगिरह का जश्न मनाया था.
2009 में दोनों ने मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' की शूटिंग से ब्रेक लेकर सालगिरह का जश्न मनाया था.
अभिषेक अपनी तीसरे सालगिरह पर पत्नी ऐश्वर्या के साथ बीते वर्ष एक सप्ताह के लिए अमेरिका गए थे.
अभिषेक ने फिल्म ‘दम मारो दम’ के प्रोमोशन के कारण अपने शादी की सालगिरह पर किसी भव्य पार्टी का आयोजन नहीं किया है.
राजकुमार संतोषी की फ़िल्म‘लेडिज एंड जेंटलमेन’को लेकर अभिषेक एक ओर जहां उत्साहित हैं वहीं दूसरी ओर थोड़े चिंतित भी.
अभिषेक बच्चन अपनी पहली रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आ रहे हैं.
बॉलीवुड की इस हसीन जोड़ी को सालगिरह पर ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी हैं
अभिषेक अपनी आने वाली फिल्म 'दम मारो दम' के प्रचार में व्यस्त होने की वजह से सालगिरह पर ऐश के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सके.
अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी अब तक की हर सालगिरह पर विदेश में छुट्टियां मना रहे होते थे लेकिन इस बार वे इस खास दिन के अवसर पर मुम्बई में ही हैं.
अमिताभ बच्चन को आज भी ऐसा लगता है कि जैसे कुछ घंटे पहले ही उनके बेटे की शादी हुई है.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय चार साल पहले 20 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधे थे.