फिल्म 'नमक हलाल' का वो मक्खी वाला दृश्य शायद ही कोई सिनेप्रेमी भूल सकता है.
प्रकाश झा ने जब अपनी फिल्म 'आरक्षण' में अमिताभ को लिया होगा तो उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी फिल्म के सेट पर एक बार फिर बिग बी को मक्खियां मारनी पड़ेंगी.
फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा का हंस हंस कर बुरा हाल था लेकिन बिग बी उससे बेपरवाह अपने काम में लगे हुए थे. फिल्म रीलीज से पहले ही इस सीन के प्रचार प्रसार को देखकर ऐसा लगता है कि प्रकाश झा उसे फिल्म में जगह देने वाले हैं, क्योंकि एक बार मक्खी मार कर अमिताभ ने फिल्म को सुपरहिट बनाया तो क्यों नहीं दोबारा मक्खी से फिल्म का किस्मत कनेक्शन जोड़ा जाए.
भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' के सेट पर अमिताभ को मक्खियों ने घेर लिया तो फिल्मी अनुभव का लाभ उठाते हुए बिग बी दे दनादन शुरू हो गए. आव देखा न ताव और मक्खियों को मजा चखाने लगे.
जी हां बॉलीवुड के महानायक पर इन दिनों मक्खी मारने का जुनून सवार हो गया है और वो बन गए हैं मक्खीमार महानायक.
आकर्षक व्यक्तित्व, दमदार आवाज और शानदार अभिनय... यही वो चीजें हैं जो अमिताभ को सदी का महानायक बनाती है. उन्हें औरों से अलग बनाती हैं. लेकिन इन दिनों इस महानायक पर किसी को मारने का जुनून सवार हो गया है.