कश्मीरा शाह अपनी सेक्सी अदा से रुपहले पर्दे पर धमाल करने जा रही हैं.
कश्मीरा शाह फिल्म '9 इलेवन' में एक जानदार आइटम सांग करने जा रही हैं.
यह फिल्म अमेरिका में 9/11 को हुई आतंकी वारदात पर आधारित है.
फिल्म के एक गाने में कश्मीरा शाह 'कामसूत्र काल' को पर्दे पर फिर से जीवंत करती नजर आएंगी.
इस गाने में संगीत जतिन ने दिया है, जबकि गीत संजय छेल ने लिखा है.
इस गाने के लिए कश्मीरा के कपडों को शालिनी बेंजामिन ने डिजाइन किया है. गीत के लिए कोरियोग्राफी शबाना और अमान ने की है.
कोरियोग्राफर शबाना और अमान ने कहा कि गाने के लिए प्रेरणा लेने के खयाल से उन्होंने खजुराहो की गुफाओं को देखा.