केरल में जन्मी एक्ट्रेस अदा ने टॉलीवुड में फिल्म 'हार्ट अटैक' से कदम रखा.
'1920' फिल्म के बाद विक्रम भट्ट और अदा शर्मा के बीच मामला इतना संगीन हो गया कि दोनों ने एक दूसरे के साथ कभी भी काम ना करने की कसम खा ली.
तीसरी फिल्म के तहत विक्रम ने अदा के सामने आदित्य नारायण अभिनीत 'शापित' का प्रस्ताव रखा जिसे अदा ने सिरे से खारिज कर दिया क्योंकि इस फिल्म में उन्हें कुछ खास नजर नहीं आया.
'1920' की अपार सफलता के बाद अदा शर्मा ने नायिका के तौर पर इस बात को साबित कर दिया कि नई होने के बावजूद ना सिर्फ उनमें अभिनय के लिहाज से काफी संभावनाएं हैं बल्कि पूरी फिल्म को अपने दम पर सफल बनाने की भी काबिलियत भी है.
पढ़ाई पूरी होने के बाद अदा ने अभिनय में करियर बनाने की सोची. ज्यादातर लोग अभिनय सीखने के लिए प्रशिक्षण लेते हैं, लेकिन अदा ने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया.
मुंबई में रहने के बावजूद वे किसान बनने का सोचा करती थीं. उनके पिता मर्चेंट नेवी में कैप्टन रहे और मां डांसर. अदा शर्मा ने भी कथक डांस की ट्रेनिंग ली.
अदा शर्मा ने अपनी पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की है. उनके घर में कभी फिल्मी माहौल नहीं था. स्कूली दिनों में वे नाटक में जरूर हिस्सा लेती थीं, लेकिन उन्होंने अभिनय या फिल्मों के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था.
बॉलीवुड में निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से डेब्यू करने वाली अदा शर्मा को आज जन्मदिन है. फिल्म 'हसी तो फसी' में अदा शर्मा ने परिणीति चोपड़ा की बहन के किरदार में नजर आई.