रतन के लिए कई रिश्ते आये हैं, लेकिन रतन ने बातों बातों में इशारा कर दिया है कि स्वयंवर का मतलब शादी नहीं है.
रतन राजपूत ने अपने स्वयंवर के बारे में कहा है कि यह शो करने का मतलब नहीं है कि मैं शादी करूंगी ही.
रतन ने कहा है कि अगर मुझे इस स्वंयवर से सुवर नहीं मिला, तो यह जरूरी नहीं कि मैं शादी करूंगी ही.
शादी जीवन की सबसे बड़ी चुनौती होती है. जिम्मेदारी होती है, लेकिन मुझे विश्वास है कि मुझे इस स्वयंवर से मेरा जीवनसाथी मिल ही जायेगा.
रतन का रिश्ता में रतन द्वारा अपने वर की तलाश से चैनेल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
टेलीविजन धारावाहिक ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में ‘लाली’ के किरदार से सुर्खियां बटोरने वालीं रतन राजपूत सबसे महंगी दुल्हन साबित हुई हैं. राजपूत ने इस शो के लिए 4 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है.
रतन राजपूत के साथ स्वयंवर सीजन 3 की घोषणा के कुछ दिनों के अंदर ही 54,863 युवकों ने रतन के दिल को जीतने की कोशिश में आवेदन भरे.
रतन अपने लिए दूल्हा खोजने को पी 2 सूत्र अपना रही हैं, जिसके तहत उन्हें अपने भावी पति में प्यार और पैसा दोनों चाहिए.
एनडीटीवी पर ‘रतन का रिश्ता स्वयंवर सीजन-3’ का प्रसारण 30 मई से शुरू होने वाला है. फिलहाल जयपुर में शो की शूटिंग जोर-शोर से जारी है.
चैनल को ‘स्वयंवर सीजन-3’ के लिए कोई सही सेलीब्रिटी दुल्हन नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से चैनल को मोटी कीमत पर भी ‘रतन’ को लेने का फैसला करना पड़ा.
पहले स्वयंवर रचाने के लिए रतन को महज 1-2 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए थे. लेकिन रतन को जब यह बताया गया कि स्वयंवर के दौरान टीवी पर उन्हें शादी भी करनी होगी, तो उन्होंने चार करोड़ रुपए की मांग की, जिसे चैनल ने आखिरकार मान लिया.
रतन से शादी करने के लिए देश-विदेश से कुल 54,863 प्रस्ताव आए हैं, जो पिछले दो सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं.
इमेजिन टीवी पर प्रसारित होने जा रहे स्वंयवर शो 'रतन का रिश्ता' के जरिए रतन 16 लड़कों में से अपना दूल्हा चुनेंगी.
रतन अभी 'अगले जनम मे मोहे बिटियां ही कीजो' में 'लाली' की भूमिका आत्मसात करने मे ही व्यस्त हैं.
लाली की भूमिका में रतन अभिनय के नये आयाम बना रही हैं. फिल्मों अभिनय के प्रस्ताव भी उनको मिलने लगे है.
एनडीटीवी इमेजिंन पर राधा की बेटियां से सुर्खियों में आयी रतन राजपूत को जब पहली बार 'अगले जनम मे मोहे बिटियां ही कीजो' की लाली की भूमिका के लिए प्रस्ताव भेजा गया तब वह घबरायी हुई थीं कि आखिर, कैसे एक गांव की भूमिका निभा पाएंगी? परिणाम सबके सामने है.
इसके पहले दो स्वयंवरों में राहुल महाजन और राखी सावंत ने हिस्सा लिया था. राखी ने इलेश को चुना था, लेकिन शादी नहीं की. राहुल के दिल को डिम्पी अच्छी लगी और उन्होंने विवाह भी किया.
रतन राजपूत को पूरा यकीन है कि जिस तरह का पति उन्होंने अपने सोच रखा है वो उन्हें जरूर मिलेगा.
इमेजिन पर स्वयंवर का सीजन 3 शुरू होने जा रहा है. इस बार टीवी कलाकार रतन राजपूत इस स्वयंवर के जरिये अपने लिए मि. राइट ढूँढेगी.