कलर्स पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 4’ में एक बार फिर लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार की वापसी हो गई है.
अक्षय पहले और दूसरे सीजन में भी इस शो के होस्ट थे, जबकि प्रियंका चोपड़ा तीसरे सीजन में नजर आई थी.
चौथे सीजन में इस शो को नाम दिया गया है ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी टॉर्चर’ क्योंकि इस बार प्रतियोगियों को और भी कठिन हालातों से मुकाबला करना होगा.
इस शो में हिस्सा लेने वाली 13 हसीनाओं और उनके पार्टनर्स के नामों की घोषणा कर दी गई है.
सुपर मॉडल डायन्ड्रा सॉरेस के साथ होंगे आहरण चौधरी, वीजे मिया का साथ देंगे संग्राम सिंह, इंडियन शकीरा कहलाने वाली मौली दवे और धीरज आमोनकर की जोड़ी जमाई गई है.
बोल्ड एंड सेक्सी कश्मीरा शाह का साथ देंगे सुमित सूरी, बड़बोली संभावना सेठ का साथ देंगे स्टंटमैन खालिद चौधरी, प्रसिद्ध रोडी वी.जे. बानी के साथ अमित मेहरा नजर आएँगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया और धवल ठाकुर मिलकर मुकाबला करेंगे.
क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के साथ होंगे संदीप सचदेव, भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर कपड़े उतारने के लिए बेकरार पूनम पांडे का साथ देंगे प्रवीण जैन.
इनके अलावा दीना सिंह-अमित मेहरा, एलिसिया राउत-शाश्वत सेठ, अश्का गोर्डिया-सुनीत भाटिया, स्मिता बंसल-सौरभ रॉय भी नजर आएँगे.
अपने इस शो के बारे में कलर्स की हेड ऑफ प्रोग्रामिंग अश्विनी यार्डी ने कहा ‘इस सीजन में यह शो पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक होगा और प्रतियोगियों के लिए यह किसी टार्चर से कम नहीं होगा.
उन्हें शारीरिक और मानसिक स्तर पर ज्यादा कठिन चुनौतियों का मुकाबला करना होगा.
दक्षिण अफ्रीका स्थित केपटाउन में इस शो की शूटिंग की जाएगी.
अक्षय कुमार प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाएँगे, उन्हें प्रेरित करेंगे, लेकिन किसी तरह की दिलासा या हमदर्दी उनके साथ नहीं बाँटेंगे.
चौथे सीजन में इस शो को नाम दिया गया है ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी टॉर्चर’ क्योंकि इस बार प्रतियोगियों को और भी कठिन हालातों से मुकाबला करना होगा.
दक्षिण अफ्रीका की हसीन वादियों में 13 हसीनाओं के स्टंट्स देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. खतरों को मोल ले रही हसीनाओं में हैं.
अलीशिया राउत : एक दिलकश हसीना और सुपरमॉडल, 28 साल की अलीशिया ‘फैशन’ में काम कर चुकी हैं. अलीशिया के साथी हैं सास्वत सेठ.
वीजे मिया, जो कनाडाई मॉडल हैं. उनके साथी है संग्राम सिंह.
डियांड्रा सॉर्स, साल 1995 में मिस मुंबई रह चुकीं बोल्ड और खूबसूरत यह हसीना खतरों से डरना नहीं जानतीं. डियांड्रा का साथ दे रहे हैं अरहान चौधरी.
मौली दवे, बेहतरीन गायिका और डांसर. मौली के पार्टनर हैं धीरज अमोरकर.
स्मिता बंसल, टेलीविजन अदाकारा, जिनके पाटर्नर हैं, सौरभ राय.
कश्मीरा शाह, बॉलीवुड अभिनेत्री और आइटम गर्ल. इनके पार्टनर है सुमीत सूरी.
संभावना सेठ, इस नाम को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. संभावना के पार्टनर हैं खालिद चौधरी.
इस सूची की बाकी हसीनाएं हैं, पूर्व महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अंजुम चोपड़ा, जिनके पार्टनर हैं संदीप सचदेव.
पूनम पांडे ‘खतरों के खिलाड़ी-4’ में दिखाएंगी अपना जलवा!
डीना सिंह, दारा सिंह की बहू और विंदू दारा सिंह की पत्नी. डीना के साथी हैं प्रमोद. वीजे बनी, जिनके पार्टनर हैं दिल्ली के मॉडल अमित मेहरा.
अभिनेत्री आरती छाबड़िया, जिनके पार्टनर हैं मुंबई के मॉडल धवल ठाकुर.
टेलीविजन अदाकारा आशका गोर्डिया, जिनके साथी हैं ‘सिंह इज किंग’ सहायक निर्देशक सनित भाटिया.
और आखिरी और 13वीं हसीना हैं, इन दिनों की सुर्खियों में चल रहीं मॉडल पूनम पांडे. पूनम के साथी हैं बेंगलूरु के मॉडल प्रवीण जैन.
बॉलीवुड, टेलिवुड और फैशन की दुनिया के जाने-माने चेहरों से भरपूर इस शो में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिला है.
शो के होस्ट अक्षय कुमार अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों से मुखातिब हुए हैं.
जिससे इस बार के सत्र में लोगों को बोरियत नहीं होगी. गौरतलब है कि पिछले सीजन की होस्ट प्रियंका चोपड़ा थी.
शो शानदार ओपनिंग के बाद बुरी तरह से पिछड़ गया था जिसके चलते इस बार के शो में फिर से अक्षय कुमार की वापसी हुई है.
खतरों के खिलाड़ी के शुऱू होने के बाद से एक बार फिर से टीवी पर रियलिटी शो की शुरूआत हो गयी है.
जहां इमेजिन पर रतन का रिश्ता शुरू हुआ है वहीं कलर्स पर खतरों...ने जोरदार आगाज किया है.
हालांकि दोनों की टाईम में काफी अंतर है.
फिलहाल जिन्हें रोमांच और ग्लैमर देखने का शो है वो जरूर खतरों ..का लुत्फ उठायेंगे.
खतरनाक स्टंट और एक्शन फिल्मों के लिए अलग पहचान बना चुके अभिनेता अक्षय कुमार को भी डर लगता है.
लेकिन उन्होंने इसे कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया.
अक्षय अपने डर के बारे में कहते हैं, ‘मुझे डर लगता है. पर मैं इसे अच्छा डर कहता हूं. मैं यह सोचकर डरता हूं कि क्या होगा अगर मैं स्टंट सावधानी से नहीं कर पाया. अपनों को खोने का डर.
एक अच्छा स्टंटमैन वही है जो बिना एक भी खरोंच लगे स्टंट पूरा कर ले.’
रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का चौथा सत्र होस्ट कर रहे अक्षय कहते हैं कि डर दिमाग में जन्म लेता है. हर किसी को उससे उबरना पड़ता है.
कलर्स पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 4’ में एक बार फिर लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार की वापसी हो गई है.
अक्षय कुमार प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाएँगे, उन्हें प्रेरित करेंगे, लेकिन किसी तरह की दिलासा या हमदर्दी उनके साथ नहीं बाँटेंगे.
दक्षिण अफ्रीका स्थित केपटाउन में इस शो की शूटिंग की जाएगी.
चौथे सीजन में इस शो को नाम दिया गया है ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी टॉर्चर’ क्योंकि इस बार प्रतियोगियों को और भी कठिन हालातों से मुकाबला करना होगा.