scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे

तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 1/29
महाराष्ट्र सरकार ने हाल में शराब पीने की न्यूनतम उम्र बढ़ाकर 25 साल कर दी है. राज्य सरकार के इस कदम का बालीवुड सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने विरोध किया है. फिल्म अभिनेता आमिर खान उनकी पत्नी किरण राव ने इस फैसले का विरोध किया है. सरकार के इस फैसले को अभिनेता इमरान खान ने कोर्ट में चुनौती देने का फैसला भी किया है. इमरान कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले हैं. हालांकि इसे उनकी आगामी फिल्म ‘देहली बेली’ का पब्लिसिटी स्टंट के नजरिये से भी देखा जा रहा है.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 2/29
निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने महानायक अमिताभ बच्चन को ‘लगान’ फिल्म के कथावाचक के तौर पर खारिज कर दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि बिग बी की अत्यधिक जानी पहचानी आवाज दर्शकों को वर्ष 1893 के दौर में नहीं ले जा पाएगी. ‘लगान’ के निर्माण के दस साल तथा आमिर खान प्रोडक्शन्स का एक दशक पूरा होने पर आयोजित एक पार्टी में आमिर ने यह खुलासा किया. ‘लगान’ 1893 के घटनाक्रम पर आधारित थी.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 3/29
मॉडल निकिता रावल ने मुंबई के वर्सोवा बीच पर मानसून स्पेशल ग्लैमरस फोटो शूट करवाया.
Advertisement
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 4/29
दक्षिण की तीन फिल्मों और 2008 में अभिमन्यू नाम की एक हिन्दी फिल्म में काम कर चुकी मॉडल निकिता रावल ने इस फोटो शूट में जोरदार पोज दिए हैं.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 5/29
नई दिल्ली में महानायक अमिताभ बच्चन और प्रकाश झा मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान प्रकाश झा ने कहा, ‘मैं अपने हर किरदार को सामाजिक पृष्टभूमि के हिसाब से देखता हूं. मुझे निजी या व्यक्तिगत कहानियों में दिलचस्पी नहीं है, जबतक कि उसका कोई समाजिक सरोकार न हो. मेरे किरदार हमेशा कुछ न कुछ उदाहरण प्रस्तुत करते हैं.’ लेकिन मान्यताओं के विरुद्ध झा कहते हैं कि सिनेमा के माध्यम से वह कोई राह दिखालाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 6/29
अमिताभ और प्रकाश झा ने मीडिया से अपनी आने वाली फिल्म आरक्षण के विषय में बताया.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 7/29
दर्शकों के जेहन में ‘दामुल’, ‘मृत्युदंड’, ‘गंगाजल’ ‘अपहरण’ जैसी अपनी हर फिल्मों के जरिए कुछ न कुछ संदेश देने वाले झा कहते हैं कि आरक्षण का विषय 1980 के आसपास से ही उन्हें परेशान करता रहा है.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 8/29
प्रकाश झा कहते हैं, ‘मैं अपने विचार नहीं रखता हूं, बल्कि मैं ऐसे किरदार या विषय की तलाश करता हूं जिसे सिनेमा में उठा सकूं. यह एक धीमी लेकिन लगातार चलने वाली प्रक्रिया है.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 9/29
प्रकाश झा ने बताया कि जब वो ‘राजनीति’ बना रहे थे, यानि 4 साल पहले, तभी उन्होंने बच्चनजी को आरक्षण की कहानी सुनाई थी और वो राजी हो गए थे.
Advertisement
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 10/29
मुंबई में अभिनेता रितिक रोशन टीवी रियलिटी शो ‘जस्ट डांस’ की शूटिंग के दौरान डांस करते हुए.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 11/29
स्टार प्लस पर 18 जून से शुरू हुए डांस रियलिटी शो ‘जस्ट डांस’ के लिए देश-विदेश से 52 प्रतियोगी चुने गए हैं.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 12/29
‘जस्ट डांस’ में फरहा खान और वैभवी मर्चेट निर्णायक हैं. रितिक रोशन पहली बार छोटे परदे पर उतर रहे हैं और इस रियलिटी शो में वो प्रतियोगियों को गाइड करेंगे और उनके साथ डांस भी करेंगे.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 13/29
फिल्‍म 'डबल धमाल' में हॉट मल्लिका गरमा-गरम जलेबी बाई के रूप में नजर आएंगी. पिछले दिनों जुहू में उन्होंने मीडिया वालों को बुलाया और वहां पर मल्लिका ने अपने हाथों से गरमा-गरम जलेबियां बनाकर खिलाईं.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 14/29
आगामी फिल्म ‘भेजा फ्राय 2’ को लेकर उत्साहित अभिनेत्री मिनीषा लांबा को लगता है कि कॉमेडी के क्षेत्र में पुरुष आगे हैं और इस विधा में महिलाओं को ध्यान में रखकर ज्यादा किरदार नहीं गढ़े जाते. मिनीषा का भेजा फ्राय 2 में एक अहम किरदार है. ‘बचना-ए-हसीनों’ में रोमांटिक, ‘किडनैप’ में रोमांचक, और ‘वेल डन अब्बा’ में राजनीतिक किरदार निभाने के बाद अब मिनीषा ‘भेजा फ्राय 2’ तथा ‘हम तुम और शबाना’ के जरिए कॉमेडी के क्षेत्र में हाथ आजमाने जा रहीं हैं. सागर बल्लरी के निर्देशन में बनी ‘भेजा फ्राय 2’ 2007 में इसी नाम से बनी सफल फिल्म का सीक्वल है.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 15/29
पहली फिल्म वीर से मशहूर हुईं जरीन खान को उसके बाद से कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली है. अभी हाल ही आई रेडी में उन्होंने एक आइटम सांग किया है. अब उनके पास सिर्फ एक फिल्म ‘हाउसफुल-2’ है. अब उन्हें तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है और वो दक्षिण के सुपर स्टार विक्रम के साथ फिल्म ‘कारीकालन’ में दिखेंगीं. विक्रम ने फिल्म रावण में ऐश्वर्या के पति की भूमिका निभाई थी.
Advertisement
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 16/29
अभिषेक बच्चन और आफताब शिवदासानी फिल्म ‘बिन बुलाए बाराती’ के प्रीमियर के मौके पर चुटीले अंदाज में. 18 अहम किरदारों को लेकर बनाई गई यह फिल्म मूल रूप से कॉमेडी फिल्म है. लेकिन इसमे मल्लिका सहरावत पर फिल्माए गए 2 आइटम सांग भी देखने को मिलेंगे. और बिग बॉस विजेता श्वेता तिवारी भी मदमस्त अंदाज में एक सांग पर बलखाती हुई दिखेंगी.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 17/29
ऐडलैब्स फिल्म्स लिमिटेड की सहायक इकाई बिग सिनेमा ने विदेश में अपने पांव पसार दिए हैं. कंपनी ने शिकागो में बिग सिनेमा का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया. यह मल्टीप्लेक्स पांच स्क्रीन वाला है, जो ऐडलैब्स इंडिया से डिजिटली जुड़ा हुआ है. कंपनी का कहना है कि अब ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए 6 घंटे में फिल्म को भारत से शिकागो ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 18/29
चेन्नई में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की विजेता चेन्नई राइनों के सदस्य मीडिया के सामने फोटो खिंचवाते हुए. ‘चेन्नई राइनो’ ने ‘कर्नाटका बुल्डोजर्स’ को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 19/29
नोएडा में अभिनेत्री फरीदा जलाल, हर्ष नागर, गुरमीत सिंह और रशिम ठक्कर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 20/29
फिल्म अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने सूरत में कवि नर्मद अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान नृत्य प्रस्तुत किया. लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर ‘लगान’ की राधा यानी ग्रेसी सिंह चर्चा में हैं. वो टीवी की दुनिया में लौट रही हैं. छोटे पर्दे पर उनकी यह वापसी लोकप्रिय धारावाहिक ‘अमानत’ से हो रही है.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 21/29
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने कुछ विकसित देशों द्वारा शिक्षा को विध्वंसक हथियारों के उत्पादन से जोड़ने पर खेद जताते हुए कहा कि इससे सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ऐसे मुल्क बात तो मानवीय मूल्यों की करते है, लेकिन काम हथियार बेचकर मुनाफा कमाने का करते है. महेश भट्ट ने नवाबों के शहर लखनऊ में एराज मेडिकल कालेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय और नैतिक गुणों को समेटे हुए एक ऐसा शैक्षिक ढांचा विकसित किया जाना चाहिए जो गरीबों और वंचित लोगों की सेवा करने में सक्षम हो. महेश भट्ट को लखनऊ में समारोह में कौमी एकता अवार्ड से नवाजा गया.
Advertisement
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 22/29
गुड़गांव नें एक मॉडलिंग प्रतियोगिता के दौरान रैंप पर वॉक करती मॉडल.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 23/29
अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री नेहा धूपिया.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 24/29
फिल्म 'बर्फी' के एक दृश्य की शूटिंग करते हुए अभिनेता रणबीर कपूर. फिल्म की शूटिंग अभी दार्जिलिंग में चल रही है और इस महीने के अंत तक वहां के कई स्थानों चौरस्ता, हैप्पी वैली चाय बागान, मायापुरी, बर्सीले रोड, मिरिक सहित अन्य स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होगी. फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु हैं और हीरोइन अभिनेत्री एलिना हैं.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 25/29
फिल्म ‘बिन बुलाए बाराती’ 17 जून को रिलीज हुई है और इसमें शक्ति कपूर ने भी खास भूमिका निभाई है. फिल्म की प्रीमियर के मौके पर शक्ति कपूर स्वेता भारद्वाज के साथ.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 26/29
असम की पहली महिला फिल्म निर्देशक सुपर्भा देवी का देहांत हो गया. वो 73 साल की थीं. उन्हें लंबे समय से किडनी की बीमारी थी. बेलताला के राजसी परिवार में ब्याही गईं सुपर्भा देवी ने फिल्मी निर्देशन को अपना करियर बनाया और असम को 1967 में मोरोमी, 1970 में योग बियोग, 1972 में तौरामाई, 1979 में रांगधाली सरीखे फिल्मों का निर्देशन कर असमिया लोगों के मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ी.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 27/29
हॉट अभिनेत्रियों में शूमार तनुश्री दत्ता रांची में कैमरे के लिए पोज देती हुईं.
Advertisement
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 28/29
उपहार सिनेमाघर में 14 साल पहले हुए अग्निकांड में मारे गए 59 लोगों की याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
तस्वीरों में देखें इस सप्ताह बॉलीवुड के चर्चित चेहरे
  • 29/29
गुड़गांव में एक मॉडलिंग प्रतियोगिता के दौरान रैंप पर कैट वॉक करती मॉडल.
Advertisement
Advertisement