'डेल्ही बेली' की कामयाबी ने आमिर खान की उपलब्धियों में एक और सितारा जड़ दिया है.
कुल मिलाकार फिल्म के सभी कलाकारों ने पार्टी में खूब मस्ती की.
इतना तो निश्चित है कि यह एक वर्ग के लिए बनाई गयी फिल्म है, जो भरपूर मनोरंजन परोसती है.
'डेल्ही बेली' न तो एक पारिवारिक फिल्म है और न ही उनके लिए, जिनको दोहरे अर्थ वाले शब्दों से परहेज है.
उनकी इस फिल्म के बाद निश्चित ही ऐसे निर्देशकों की हिम्मत बढ़ेगी, जो सामान्य फिल्मों से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं.
आमिर ख़ान की 'डेल्ही बेली' एक जोखिम भरा प्रयोग कहा जा सकता है.
उनके अभिनय ने फिल्म के हास्य के स्तर को बढ़ा दिया.
वीर दास और कुणाल कपूर ने भी अपनी क्षमताओं का बेहतर परिचय दिया है.
इमरान ख़ान अब तक के अपने सभी किरदारों मे सबसे अच्छे और परिपक्व लगे हैं.
अभिनय के क्षेत्र में भी सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
इस गाने ने सीधे तौर पर 'मुन्नी' और 'शीला' को टक्कर दी है.
अपने इस गाने से न सिर्फ़ उन्होने 70-80 दशक की कोरियोग्राफ़ी की याद दिलाई है.
इसके ऊपर आमिर ख़ान का पहला आइटम सांग सोने पर सुहागा का काम कर रहा है.
बाकी गीत ‘स्वीटी-स्वीटी’ और ‘नक्कदवाले डिस्को’ भी दर्शकों को बेहद रास आए हैं.
‘डी के बोस’ तो पहले ही लोगों को दीवाना कर चुका है.
फिल्म का संगीत अभी से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
फिल्म बहुत अच्छे तरीके से तीन दोस्तों के बीच की कहानी को बयां करते हैं.
इस फिल्म के डायलॉग बेहद उम्दा हैं.
हालांकि हिन्दी संस्करण में इनका बहुत कम इस्तेमाल किया गया है.
द्विअर्थी संवाद के बावजूद यह फिल्म पर हावी नहीं है.
डेल्ही बेली फिल्म के करीब 95 प्रतिशत संवाद अंग्रेज़ी में हैं.
अभिनव देव अभिनेताओं से उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने मे सफल रहे हैं.
फिल्म में अभिनव देव का निर्देशन जबरदस्त है.
इस फिल्म में कहानी, विषय और वयस्क हास्य का पूरा संतुलन है.
फिल्म 'डेल्ही बेली' भी एक सामान्य फिल्म होते हुए भी बाकी हिन्दी फिल्मों से अलग है.
इन फिल्मों को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
उनकी पिछली फिल्में, तारे ज़मीं पर, धोबी घाट आदि सामान्य हिन्दी फिल्मों से हटकर थी.
यही वजह है कि आमिर खान से उम्मीदें भी ज्यादा ही हो जाती हैं.
चूंकि आमिर खान बॉलीवुड को पहले कई सफल फिल्में दे चुके हैं.
आमिर खान इस बार भी नए प्रयोग में सफल होते दिख रहे है.
अपनी पिछली बेहद सफल फिल्मों की लीग को आगे बढ़ाते हुए पूर्णतावादी आमिर ने इस बार भी एक नयी संकल्पना से जोखिम उठाया है.
आमिर ख़ान की फिल्म हो और फिल्म में कुछ अलग ना हो ये बात हजम नही होती.
अामिर ने कहा, 'मैंने अमितजी के बालों की शैली, गोविंदा और मिथुनदा की नृत्य शैली, मेरे सीने पर बाल अनिलजी की तरह हैं और कपडों का स्टाइल इन सभी का मिश्रण है.
आमिर ने कहा कि उन्होंने इन महान कलाकारों के नृत्य शैली को अपनाया है.
आमिर ने कहा, 'यह मिथुनदा, गोविंदा, अमितजी, अनिल जी और ऋषिजी को मेरी श्रद्धाजंलि है, जो उन दशक में राज करते थे.
आमिर ने अपने आइटम गीत 'आई हेट यू' का फ़र्स्ट लुक प्रदर्शित करते हुए कहा, 'मैं अस्सी के दशक के डिस्को दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले बालीवुड कलाकारों को श्रद्धाजंलि दे रहा हूं.'
आमिर ने कहा है कि उनकी यह प्रस्तुति उन बॉलीवुड हस्तियों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 1980 के दशक में धूम मचायी थी.
अपनी फ़िल्म डेल्ही बेली में आइटम गीत कर रहे मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर खान बेहद उत्साहित हैं.
'डेल्ही बेली' में आमिर खान का एक आइटम सांग भी है.
आखिर कामयाबी को एक सफल पार्टी के जरिए प्रदर्शित करना बॉलीवुड की अघोषित परंपरा का हिस्सा रहा है.
इस पार्टी में फिल्म के कलाकारों और अतिथियों ने खूब की मस्ती.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डेल्ही बेली' की कामयाबी पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया.