फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में सुंदरता का बोलबाला हमेशा से ही रहा है.
मॉडलिंग में शोहरत बटोरने की चाहत रखने वाली लड़कियां अपने फिगर पर ज्यादा ध्यान देने लगी हैं.
सिर्फ खूबसूरत कपड़े पहन लेने से ही बात नहीं बन जाती है.
फैशन में आगे बढ़ने के लिए देह का आकर्षण भी काफी मायने रखता है.
यही वजह है कि युवतियां अन्य अंगों के साथ-साथ अपने पैरों पर भी पूरा-पूरा ध्यान देने लगी हैं.
चेहरा भले ही ज्यादा आकर्षक न हो, पर कुछ मिलाकर देह में आकर्षण तो होना ही चाहिए.
वैसे लंबी लड़कियों के पैरों में खुद-ब-खुद आकर्षण पैदा हो ही जाता है.
जरूरत इस बात की होती है कि इसे किस तरह दिखाया जाए.
हां, एक हद का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है.
एक हद से ज्यादा खुली देह अश्लील समझी जाती है.
जहां तक फैशन की बात है, मॉडल अपने पैरों के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचने का पूरा प्रयास करती हैं.
लंबी टांगें एक अलग तरह के व्यक्तित्व को जाहिर करती हैं.
रैंप पर पैर कितने ढंके हों, कितने खुले इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
कपड़ों का रंग ऐसा होना चाहिए, जो पैरों पर फबे.
फैशन में कलर-कंबीनेशन काफी मायने रखता है.
देश और दुनिया में हाल के दशकों में मॉडलिंग एक ग्लैमरस प्रोफेशन के रूप में उभरा है.
फैशन की चकाचौंध के कारण ही अब छोटे शहरों और कस्बों की लड़कियां भी इस क्षेत्र में आ रही हैं.
कुल मिलाकर फैशन अब धीरे-धीरे गांवों व कस्बों में भी रचता-बसता जा रहा है.
आजकल मॉडलिंग में आनेवाली युवतियां जीरो फिगर की चाहत रखती हैं.
शरीर को हर तरह से बैलेंस्ड रखने की पूरी कोशिश की जाती रही हैं.
स्कर्ट की लंबाई को लेकर तो हमेशा से ही चर्चाएं होती रही हैं.
मिनी स्कर्ट का जलवा हमेशा की तरह आज भी कायम है.
यह अलग बात है कि स्कर्ट की लंबाई अब धीरे-धीरे बढ़ने भी लगी है.
लंबी स्कर्ट भी कभी-कभी फैशन में छा जाता है.
फैशन की दुनिया में कब कौन-सी चीज चल निकले, कहना मुश्किल है.
स्कर्ट पहनने का भी एक सलीका होता है. इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.
जरूरत से ज्यादा दिखावा कई बार दर्शकों पर गलत प्रभाव डालता है.
फैशन की दुनिया में एक हद तक अंग-प्रदर्शन भी स्वीकार्य माना जाने लगा है.
कमर से नीचे के हिस्से में कौन-से कपड़े बेहतर लगेंगे, इसका फैसला भी सोच-समझकर किया जाना चाहिए.
स्कर्ट को अगर ढंग से पहना जाए, तो वह बहुत ज्यादा आकर्षक लगती है.
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि पैरों की सुंदरता कपड़ों से है और कपड़ों की सुंरदता सुकोमल पैंरों से.
वैसे कुछ मॉडल कभी-कभार जान-बूझकर वैसा कर डालती हैं, जिससे वे चर्चा में बनी रहें.
रैंप पर टॉप के सरकने से लेकर स्कर्ट नीचे आने तक की घटनाएं देखी-सुनी गई हैं.
ऐसा करने मात्र से मॉडलें चर्चा में आ जाती हैं, जो उनका मकसद होता है.
'वार्डरोब मालफंक्शन' की घटनाएं रैंप से लेकर फिल्म-जगत तक होती रही हैं.
फैशन की दुनिया में टिके रहने के लिए जरूरी है कि ईमानदार कोशिश की जाए.
वक्त की मांग के मुताबिक कभी-कभार कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं.
जरूरत इस बात की है कि अंग-प्रदर्शन एक सीमा से ज्यादा न किया जाए.
खूबसूरत पैरों के बूते फैशन की दुनिया में एक मुकाम तय किया जा सकता है.
फैशन की दुनिया में अगर अपने कदमों के निशान छोड़ना हो, तो पैरों का खयाल तो रखना ही होगा. पैरों को सुकोमल व आकर्षक बनाए रखने के लिए ब्यूटी-पार्लरों में हर तरह के इंतजाम होते हैं.
तो देर किस बात की. लिख डालिए फैशन की दुनिया में कामयाबी की अपनी कहानी...