अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ मुंबई में 'आयुर्वेदिक गर्भ संस्कार' पुस्तक का विमोचन किया.
किताब विमोचन के मौके पर बाल ठाकरे और अमिताभ बच्चन.
किताब विमोचन के मौके पर बाल ठाकरे और अमिताभ बच्चन के साथ उद्धव ठाकरे.
अमिताभ ने इस समारोह के लिए कुर्ता पायजामा चुना. साथ में एक शॉल भी डाल रखा था.
यह किताब सुप्रसिद्ध वैद्य श्री बालाजी ताम्बे ने लिखा है.
अमिताभ बच्चन और बाल ठाकरे के बीच रिश्ते हमेशा से बहुत ही अच्छे रहे हैं.
'आयुर्वेदिक गर्भ संस्कार' नाम की यह पुस्तक को इस बार अंग्रेजी में विमोचित किया गया.
इससे पहले यह किताब 2008 में मराठी में और 2010 में गुजराती में छप चुकी है.
गुरु जी के नाम से मशहूर बालाजी ताम्बे बाल ठाकरे के काफी करीबी माने जाते हैं.
इस विमोचन समारोह के मौके पर ठाकरे परिवार के अलावा कई परिचित चेहरे दिखे, जिनमें से कई ताम्बे के नजदीकी थे.
ताम्बे की यह किताब गर्भवती महिलाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है.
ताम्बे ने इस मौके पर कहा कि मैंने अपने पिछले 40 सालों में सीखा और अनुभव किया, उसी को मैंने लिखा है.
यह किताब गर्भवती महिलाओं को अपना और अपने होने वाले बच्चे के देखभाल करने और लालन पालन करने में मदद करता है.
इस मौके पर किताब के लेखक डॉक्टर बालाजी ताम्बे ने अमिताभ को सम्मानित किया.
अमिताभ को सम्मान में नारियल दिया गया.
ताम्बे ने इस मौके पर अमिताभ को फूल माला पहनाकर सम्मान दिया.
अमिताभ को शॉल पहनाकर सम्मानित करते डॉ ताम्बे.
अमिताभ को शॉल पहनाकर सम्मानित करते डॉ ताम्बे.
यह किताब पोषण, योग, आध्यात्मिक जीवन और गर्भावस्था सभी के लिए है.
अमिताभ को आदरपूवर्क रास्ता देते उद्धव ठाकरे.
एक साथ बैठे अमिताभ और बाल ठाकरे.
आपस में गुफ्तगू करते अमिताभ और बाल ठाकरे.
समारोह में प्रवेश करते अमिताभ बच्चन.