भट्ट कैंप की नई फिल्म मर्डर-2 के बाद इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इस मौके पर मर्डर-2 नाम के केक बनवाया गया, जिसका प्यार से 'मर्डर' हो गया.
मर्डर-2 का मर्डर करते महेश भट्ट.
सक्सेस पार्टी के दौरान फिल्म से जुड़े निर्माता और कलाकार.
इस मौके पर मुकेश का कहना है कि साल 2012 की गर्मियों में 'मर्डर 3' के निर्माण की सम्भावना है.
'मर्डर 2' की पटकथा लिखने वाली शगुफ्ता रफीक इन दिनों तेजी से 'मर्डर 3' की पटकथा पर काम कर रही हैं.
मुकेश भट्ट ने कहा कि इसमें भी अभिनेता इमरान हाशमी ही मुख्य भूमिका में होंगे लेकिन अभिनेत्री के नाम पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
उन्होंने कहा, "इस समय हम कलाकारों के नाम नहीं बताएंगे लेकिन हां, मोहित ही इसका निर्देशन करेंगे."
दूसरी ओर निर्देशक विक्रम भट्ट भी भट्ट भाइयों के लिए 'राज 3' का निर्देशन कर रहे हैं.
भट्ट कैंप की नई फिल्म मर्डर-2 के बाद इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी.
इस सक्सेस पार्टी में कई नामचीन चेहरे दिखे.
भट्ट कैंप के नजदीक दिखने वाले हर चेहरों को बतौर न्योता दिया गया था.
मर्डर-2 की सफलता के बाद भट्ट कैंप मर्डर-3 की कहानी पर जुट गया है.
हालांकि सुनने में आया है कि मर्डर-2 की कहानी किसी विदेशी फिल्म की कॉपी है.
विदेशी फिल्म की कॉपी के नाम पर महेश भट्ट इस विषय को सिरे से खारिज कर देते हैं.
कुणाल खेमू भी इस पार्टी में मेहमान के रूप में नजर आए.
निर्माता किशन कुमार भी मर्डर-2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे.
फिल्म की हिरोइन जैक्लीन चमकते हुए पार्टी में पहुंची.
विक्रम भट्ट अपने दोस्तों के साथ दिखे.
जैक्लीन की अदाएं फिल्म देखने वाले दर्शकों को खूब पसंद लगी.
जैक्लीन और इमरान हाश्मी की जोड़ी ने फिल्मी पर्दे पर कमाल दिखा दिया.
इमरान हाश्मी के साथ वन्स अपॉन ए लव स्टोरी में काम कर चुकी प्राची देसाई भी पार्टी का हिस्सा थी.
काले कपड़ों में प्राची बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.
निर्माता महेश भट्ट व मुकेश भट्ट इन दिनों 'मर्डर 3' के निर्माण की जल्दबाजी में हैं. वे कहते हैं कि उनकी फिल्म 'मर्डर 2' किसी विदेशी फिल्म की नकल नहीं है.
जब इस बारे में महेश भट्ट से बात की गई , तो उन्होंने बताया, ' बिपाश बहुत ज्यादा नखरे दिखा रही थीं , जबकि वह भूल गई हैं कि उन्हें स्टार बनाने वाली फिल्में ' जिस्म ' और ' राज ' ही हैं.
दरअसल, भट्ट कैंप बिपाशा से मर्डर-2 में एक आइटम नंबर कराना चाहता था, लेकिन बिपाशा के नखरों को देखते हुए बाद में यह आइटम नंबर याना गुप्ता से कराना पड़ा.
सूत्रों की अगर मानें, तो बिपाशा को नहीं बुलाने की वजह उनके नखरे हैं. दरअसल, विक्रम भट्ट ने बिपाशा अपनी फिल्म राज-3 के लिए साइन किया, लेकिन उसी दौरान उनकी कहासुनी हो गई.
पार्टी में कुणाल खेमू, रणदीप हुड्डा, प्राची देसाई और अमृता पुरी के अलावा मर्डर-2 के लीडिंग पेयर इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडीज भी मौजूद थे.
खबर है कि किसी इशू के चलते भट्ट कैंप ने बिप्स को अपनी फिल्म से आउट कर दिया है.
पार्टी में ' राज 3' की ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु को छोड़कर भट्ट से जुड़ा हर शख्स मौजूद था.
जबकि पहले राज-3 में बिपाशा बसु को अभिनेत्री के रूप में लिया गया था.
इस सक्सेस पार्टी में फिल्म राज की हिरोइन बिपाशा बसु को न्योता नहीं दिया गया था.
इसका निर्माण जनवरी 2012 में शुरू होगा और फिल्म के मुख्य कलाकारों में इमरान व जैकलीन फर्नाडीज शामिल हैं.
अब 'मर्डर 3' की कहानी लिखी जा रही है जो पूरी तरह से मूल फिल्म होगी. निर्देशक मोहित सूरी से इस फिल्म पर काम करने के लिए कहा गया है. इस फिल्म का निर्माण जल्द होगा.
वहीं महेश भट्ट कहते हैं, "'मर्डर 2' को नकल कहना एक व्यर्थ टिप्पणी है. यह 'गजनी' को 'मेमेंटो' की नकल कहने जैसा है. स्थितियों पर कॉपीराइट नहीं होता. मैं कहूंगा कि 'मर्डर 2' हमारे ही निर्माण में बनी 'संघर्ष' के नजदीक है."
उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि 'मर्डर', 'अनफेथफुल' की नकल है जबकि यह बी.आर. चोपड़ा की 'गुमराह' के ज्यादा नजदीक थी. जहां तक 'मर्डर 2' का सवाल है तो मैंने कोरियाई फिल्म 'द चेजर' के विषय में सुना भी नहीं था.
पहले 'मर्डर' को 'अनफेथफुल' की नकल बताया गया था और अब 'मर्डर 2' की तुलना कोरियाई फिल्म 'द चेजर' से की जा रही है लेकिन मुकेश भट्ट इस बात से इंकार करते हैं.