scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप

बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 1/17
राखी सावंत जब बोलना शुरू करती हैं तो सोचती नहीं है, शायद इसीलिए उनके बयान बवाल बन जाते हैं. अब उन्होंने योग गुरु और देश के युवा नेता को लेकर बड़े बोल बोले हैं. जो कर सकता है बड़ा हंगामा.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 2/17
‘रामदेव मेरे स्वामी, राहुल मेरा सपना’ ये है ड्रामा क्वीन का नया ड्रामा.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 3/17
राखी हैं बिंदास, बेबाक और बेकाबू. जब वो बोलती हैं, तो बस बोलती ही चली जाती हैं. ना बात गलत होने की परवाह करती हैं और ना ही गलत बात से कुछ गड़ब़ड़ होने की परवाह ही करती हैं. बस बोल देती हैं. और अपनी बेकाबू बातों में किसी को भी लपेट लेती हैं.
Advertisement
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 4/17
राखी सावंत ने कहा, ‘किसी की फड़कती हुई आंख देखकर मेरा दिल धड़कता है.’
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 5/17
बाबा ने अपनी बाबा रामदेव मुहब्बत का खुल कर इजहार किया और कहा कि वो बाबा रामदेव को स्वयंवर में बुलाना चाहती हैं.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 6/17
राखी सावंत ने कहा, ‘मैं बाबा रामदेव से ये कहना चाहती हूं कि इसमें सिब्बल को भी कोई प्राब्लम नहीं होगी.’

 

बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 7/17
राखी सावंत ने अपने रामदेव प्यार के पीछे का राज भी उगला. उन्होंने कहा कि उनकी पतली कमर बाबा रामदेव की ही देन है.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 8/17
वैसे तो बाबा रामदेव के लिए असीम प्यार जताती हैं राखी लेकिन वो आसानी से उनके गले में वरमाला नहीं डालेंगी. अगर बाबा रामदेव को राखी को पाना है तो बाबा को स्वंयवर की परीक्षा से गुज़रना होगा.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 9/17
राखी ने कहा, ‘बाबा को कुछ टास्क तो करना ही पड़ेगा. ऐसे ही उन्हें माला थोड़े ही पहना दूंगी. जैसे चैनल में लड़ते हैं वो भी वैसे ही लड़ेंगे.’
Advertisement
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 10/17
इतना ही नहीं राखी चाहती हैं कि उनके स्वयंवर में अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले दिग्विजय सिंह भी आने के काबिल हो गए हैं.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 11/17

एक दिलचस्प बात और है. राखी बाबा को स्वयंवर में देश के युवा नेता राहुल गांधी से मुकाबला करते देखना चाहती हैं.

बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 12/17
राखी तो यहां तक कहती हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी उन्हें जानते होंगे.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 13/17
राखी सावंत का तो यहां तक मानना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उनके शो जरूर देखते होंगे.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 14/17
एक ओर राखी राजनीति के गलियारे में मुहब्बत ढूंढ रही हैं तो दूसरी ओर बॉलीवुड में चुभते तीर भी छोड़ रही हैं. राखी ने सलमान से लेकर शाहरुख और मल्लिका से लेकर शिल्पा तक किसी को नहीं छोड़ा.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 15/17
कुछ दिन पहले तक जो राखी सावंत सलमान खान के गुण गाती थीं, आज उसी सलमान के लिए ही उनके पास वक्त नहीं है.
Advertisement
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 16/17
राखी सावंत ने मल्लिका सहरावत को भी नहीं छोड़ा और कर दिया उसपर जोरदार हमला.
बिंदास राखी की बेबाक मुहब्बत । राखी के ढेरों रूप
  • 17/17
राखी कहती हैं, ‘मैं और योगा करुंगी और पतली कमर मटका के शिल्पा का रिकॉर्ड तोड़ूंगी. 
Advertisement
Advertisement