फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक आइटम नंबर दिया है.
इस गाने के बोल हैं ‘आया रे आया बॉडीगार्ड’.
इस आइटम सांग के कोरियोग्राफर हैं गणेश आचार्य.
फिल्म बॉडीगार्ड में कैटरीना और सलमान के साथ सलमान के रियल लाइफ बॉडीगार्ड शेरा भी दिखेंगे.
आइटम नंबर ‘शीला की जवानी...’ के जबरदस्त हिट होने के बाद सलमान खान ने कैटरीना को इस फिल्म में आइटम सांग के लिए लेने पर हां कर दिया था.
गौरतलब है कि सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री फिल्म बॉडीगार्ड के निर्माता हैं.
फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान और कैटरीना के साथ काम करने पर उनके संबंधों पर उड़ रहे अफवाहों पर विराम लग गया है.
फिल्म बॉडीगार्ड एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर, राज बब्बर, हैज़ल कीच़, महेश मांजरेकर और कैटरीना कैफ (आइटम सांग ‘आया रे आया बॉडीगार्ड...’ में स्पेशल अपियरेंस) दिखेंगी.
फिल्म बॉडीगार्ड में लीड रोल में सलमान और करीना की जोड़ी नजर आयेगी.
फिल्म बॉडीगार्ड ईद के मौके पर 31 अगस्त को देशभर में रिलीज होनी है.
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यह आइटम नंबर लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.
फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री हैं जबकि निर्देशक सिद्दीक
हाल ही में ‘दबंग’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्में देने वाले सलमान खान के चाहने वालों को उम्मीद है कि फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ भी हिट रहेगी.
हाल ही में फिल्म बॉडीगार्ड के आइटम सांग ‘आया रे आया बॉडीगार्ड...’ की एक झलक जारी की गई है.