इन दिनों पूरा महाराष्ट्र गणेश उत्सव के रंग में डूबा हुआ है.
मुंबई में इस मौके पर खास तैयारियां की गई हैं.
मुंबई में जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं, जहां सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
मन्नत के भगवान यानी लालबाग के राजा के पंडाल में गुरुवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी.
मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश मंडल के निकट 13 जुलाई को हुए बम विस्फोटों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.
इस मंडल की बीमा राशि भी बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गयी है.
महाराष्ट्र में व्यापक तौर पर मनाया जाने वाला गणेश उत्सव शुरू हो चुका है.
मुंबई स्थित लालबागचा सबसे पुराने और प्रसिद्ध पूजा मंडलों में से एक है.
यहां फिल्म से लेकर राजनीतिक हस्तियों समेत करीब एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं.
लालबागचा मंडल के अध्यक्ष अशोक पवार ने कहा, "ऐसा देखा गया है कि प्रत्येक साल गणेश उत्सव शुरू होने से पूर्व कोई न कोई अशुभ घटना घट जाती है. इसके मद्देनजर हमलोगों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं."
पिछले साल के 200 निजी सुरक्षाकर्मियों की जगह इस साल इनकी संख्या बढ़ाकर 300 कर दी गई है.
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की संख्या 35 से बढ़ाकर 70 कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि मेटल डिटेक्टर दरवाजा आदि की भी व्यवस्था की जा रही है.
पुलिस के अतिरिक्त 2,500 स्वयंसेवक कार्यरत हैं.
मुंबई में भगवान गणेश के सबसे लोकप्रिय रूप ‘लालबाग के राजा’ को गणेश उत्सव के दौरान खास पैठानी कपड़े से बने पीतांबर वस्त्र पहनाये जा रहे हैं.
वहीं सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह बाप्पा की आरती की गई, जिसमें कई श्रद्दालु शामिल हुए. अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी इस आरती में शरीक हुईं.
गिरगांव में भी लोगों ने गणपति का स्वागत पूरे जोश के साथ किया. अभिनेता नाना पाटेकर भी इसमें शामिल हुए.
हजारों लोग लाइन लगाकर बाप्पा के दर्शन के लिए उमड़े हैं.
सभी समुदायों में लोकप्रिय लालबाग के राजा के पंडाल का इस उत्सव में विशेष महत्व रहता है.
खास वस्त्र तैयार कर रहा टेलर रूपेश पवार इस मौके को पाकर बहुत उत्साहित है.
टेलर रूपेश ने बताया कि गणपति की प्रतिमा पर हर दिन अलग-अलग रंग की चुनरी ओढ़ाई जायेगी.
पहली बार वस्त्रों के लिये पारंपरिक पैठानी के कपडों का प्रयोग किया जा रहा है.
रूपेश ने बताया कि इस कपड़े की खास बात यह है कि यह जापानी साटन से बना हुआ है जो बहुत ही चिकना होता है.
बहरहाल, गणपति आए हैं और सबों के लिए ढेर सारी खुशियां लाए हैं.
गणेशोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था एकदम कड़ी कर दी गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहाण ने कहा कि पुलिस गणेश महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा से जुड़े सभी संभव कदम उठा रही है.
महोत्सव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक के बाद चौहाण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘13 जुलाई को हुए विस्फोटों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं.’’
इन दिनों पूरा महाराष्ट्र गणेश उत्सव के रंग में डूबा हुआ है. मुंबई में इस मौके पर खास तैयारियां की गई हैं.
महाराष्ट्र में व्यापक तौर पर मनाया जाने वाला गणेश उत्सव शुरू हो चुका है.