scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी

अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 1/17
अमर सिंह और अमिताभ की दोस्‍ती तब प्रगाढ़ हुई थी जब अमिताभ बच्‍चन के सितारे गर्दिश में थे.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 2/17
कहा जाता है कि अमर सिंह ने ही अमिताभ बच्‍चन की मदद की थी.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 3/17
जया बच्‍चन और अमर सिंह दोनों समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. हालांकि अब अमर सिंह को अब समाजवादी पार्टी से निष्‍काषित कर दिया गया है.
Advertisement
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 4/17
अमर सिंह मौके बेमौके जया बच्‍चन को अपनी बहन बताते रहे हैं.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 5/17
अभिषेक बच्‍चन की शादी के वक्‍त भी अमिताभ के परिवार के अलावा अमर सिंह ही सभी समारोह में उनके साथ दिखते रहे.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 6/17
अमर‍ सिंह बड़े भाई के रूप में अमिताभ बच्‍चन को पुकारते रहे हैं.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 7/17
अमर सिंह और अमिताभ बच्‍चन की इस कड़ी में अनिल अंबानी का साथ भी हमेशा रहा है.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 8/17
अमर सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्‍मानित करते अमिताभ बच्‍चन.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 9/17
अमिताभ बच्‍चन के अलावा अमर सिंह के अगर कोई सबसे ज्‍यादा करीबी रहा है तो वो हैं जया प्रदा.
Advertisement
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 10/17
अमिताभ बच्‍चन और अमर सिंह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 11/17
लोगों आटोग्राफ देते अमिताभ बच्‍चन, साथ में खड़े हैं अमर सिंह.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 12/17
अमर सिंह को गले लगाते अमिताभ बच्‍चन.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 13/17
अमिताभ बच्चन ने राजधानी के एम्‍स अस्‍पताल जाकर बीमार अमर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान अमिताभ बच्‍चन के साथ उनकी बेटी श्‍वेता भी मौजूद थीं.
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 14/17

अमिताभ बच्‍चन और अमर सिंह की मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली. बताया जाता है कि अमर से मिलकर अमिताभ बेहद भावुक हो गए.

अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 15/17

गौरतलब है कि कैश फॉर वोट केस में अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं पर उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.

Advertisement
अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 16/17

सेहत के आधार पर ही अमर सिंह को 19 तारीख तक के लिए अंतरिम जमानत भी मिल गई. इसके बाद अमर सिंह की करीबी और रामपुर से सांसद जया प्रदा ने इशारों में अमिताभ बच्चन पर ये आरोप भी लगाए थे कि इतने पुराने संबंध को भुलाकर वो अब तक मिलने नहीं आए.

अमर-अमिताभ की दोस्‍ती, बड़ी है पुरानी
  • 17/17

बहरहाल, अब उम्‍मीद की जा रही है कि इस मुलाकात के बाद अमिताभ पर कटाक्ष करने वालों की जुबान पर लगाम लगेगी.

Advertisement
Advertisement