प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सुषमिता सेन, लारा दत्ता, प्रीती जिंटा, गुल पनाग, सेलेना जेटली और नेहा धूपिया, उन चंद बॉलीवुड अदाकाराओं के नाम है जिनका रिश्ता का भारतीय सेना से है. आर्मी बैकग्राउंड वाले परिवार में जन्मी इन बालाओं ने पहले मॉडलिंग में अपना करियर बनाया फिर बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. सुषमिता सेन के पिता रिटायर्ड विंग कमांडर सुब्बीर सेन है. सुषमिता ने शुरुआती पढ़ाई एयर फोर्स के स्कूलों में की. सुषमिता सेन ने 1994 में मिस यूनीवर्स का खिताब जीता.
प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता ने भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दी है. उनके पिता डॉक्टर अशोक चोपड़ा और माता डॉक्टर मधु अखोड़ी भारतीय सेना में कार्यरत थे.
अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा ने भी भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दी हैं. अनुष्का का परिवार गढ़वाल में रहता है.
सेलिना जेटली का जन्म काबुल में हुआ था. उनके पिता कर्नल वी के जेटली हैं. और उनकी माता मीता हैं, जो भारतीय सेना में नर्स के पद कार्यरत थीं.
गुल पनाग के पिता लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग की पोस्टिंग भारत और जांबिया में हो चुकी है.
लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल के दत्ता हैं. वे रिटायर्ड ऑफिसर है. लारा दत्ता की बड़ी बहन फिलहाल भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं.
नेहा धूपिया के पिता कमांडर प्रदीप सिंह धूपिया हैं. वे भारतीय नौ सेना में कार्यरत थे. नेहा धूपिया का मानना है कि आर्मी बैकग्राउंड का होने की वजह से वे जिंदगी बोल्ड होने के साथ अनुशासित भी रहीं.
प्रीती जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत थे. प्रीती के भाई भी भारतीय सेना मे कमीशन्ड ऑफिसर हैं.