scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल

नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल
  • 1/7
भारतीय सिनेमा की शुरुआत से एक वर्ष पूर्व पैदा हुईं जोहरा सहगल का 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. भारतीय सिनेमा की लाडली कहलाने वाली जोहरा के जीवन की यादें भी उतनी ही रंगीन हैं, जितना कि भारतीय सिनेमा.
नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल
  • 2/7
जोहरा सहगल का जन्म सन 1912 में यूपी के सहारनपुर में हुआ था. जोहरा ने अपने करियर की शुरूआत 1935 में बतौर डांसर उदय शंकर के साथ की थी. जोहरा ने 1946 में पहली फिल्म ‘धरती के लाल’ में अभिनय किया, लेकिन 80 साल की उम्र के बाद उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कीं.
नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल
  • 3/7
जोहरा ने 1946 में पहली फिल्म ‘धरती के लाल’ में अभिनय किया, लेकिन 80 साल की उम्र के बाद उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कीं.
Advertisement
नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल
  • 4/7
जोहरा को 1998 में पद्मश्री और 2010 में पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है.
नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल
  • 5/7
जिस उम्र में ज्यादातर कलाकार अभिनय को अलविदा कह देते हैं ऐसे दौर में जोहरा युवा कलाकारों के साथ कदमताल करती हुई दिखीं.
नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल
  • 6/7
जोहरा 20 साल की उम्र में उस समय के समाज की तमाम वर्जनाओं को तोड़ते हुए डांस सीखने जर्मनी पहुंच गईं. वहां वे 1935 में उदय शंकर से मिलीं. उदय शंकर के बैले में डांसर के तौर पर पूरी दुनिया को नाप डाला. बॉलीवुड में पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक के साथ काम किया.
नहीं रहीं वयोवृद्ध अदाकारा जोहरा सहगल
  • 7/7
'सांवरिया', 'चीनी कम', 'हम दिल दे चुके सनम', 'दिल से', 'बैंड इट लाइक बैकहम', 'साया', 'वीर-जारा', 'मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज' जैसी फिल्मों में जोहरा की चुलबुली एक्टिंग को नई पीढ़ी के लोगों ने भी देखा और सराहा.
Advertisement
Advertisement