बॉलीवुड की हॉट आइटम गर्ल कश्मीरा शाह का आज जन्मदिन है. 2 दिसंबर 1970 में मुंबई में पैदा हुई कश्मीरा के बर्थडे पर देखें उनके बोल्ड अवतार.
एक कैलेंडर के लिए कश्मीरा ने न्यूड पोज दिए हैं उसका नाम ‘कशइसेन्शुअल’ रखा गया है.
इस कैलेंडर का निर्माण थर्ड रॉक इंटरटेनमेंट ने किया है और इसमें केवल कश्मीरा को ही फिल्माया गया है.
इस फोटो सेशन के बाद यह सुगबुगाहट जोरों पर है कि कश्मीरा ने यह फोटो शूट खुद को वापस लाइम लाइट में लाने के लिए किया है.
बॉलीवुड की इस अदाकारा का अपने बॉयफ्रेंड कृष्णा के साथ लिव इन रिलेशन चल रहा है.
कश्मीरा के बॉयफ्रेंड कृष्णा अपनी गर्लफ्रेंड के ओवर एक्सपोजर के खिलाफ हैं. इसके बावजूद कश्मीरा ने ये फोटो खिंचवाए हैं.
कश्मीरा और उनके बॉयफ्रेंड कृष्णा ने हाल ही में एक रियलिटी शो 'लव लॉक अप' के लिए साथ काम किया था.
कश्मीरा की दादी अंजनिबाई लोलेकर मशहूर मराठी शास्त्रीय संगीत गायक थीं.
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कश्मीरा मराठी फिल्में भी करती हैं.
कश्मीरा ने येस बॉस, प्यार तो होना ही था, जंगल एंड माय बॉलीवुड ब्राइड जैसी फिल्में की हैं. साथ ही मर्डर फिल्म में गेस्ट भूमिका भी निभाई है.
इसके अलावा कश्मीरा रियलिटी शो बिग बॉस और देसी गर्ल जैसे शो भी कर चुकी हैं.